12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लॉटरी का प्रलोभन देकर एक साल में की दो करोड़ की ठगी

कतरीसराय गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार पटना : लॉटरी का प्रलोभन देकर व अन्य एटीएम फ्रॉड कर एक साल में दो करोड़ की ठगी करने वाले नालंदा के कतरीसराय गिरोह के मास्टरमाइंड विजय सिंह (बौरी, काशीचक, नवादा) को पटना पुलिस टीम ने पत्रकार नगर इलाके से पकड़ लिया. इसके पास से विभिन्न बैंकों के 51 एटीएम […]

कतरीसराय गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पटना : लॉटरी का प्रलोभन देकर व अन्य एटीएम फ्रॉड कर एक साल में दो करोड़ की ठगी करने वाले नालंदा के कतरीसराय गिरोह के मास्टरमाइंड विजय सिंह (बौरी, काशीचक, नवादा) को पटना पुलिस टीम ने पत्रकार नगर इलाके से पकड़ लिया.
इसके पास से विभिन्न बैंकों के 51 एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन, कई बैंक पासबुक, चेकबुक व पांच लाख 12 हजार नकद बरामद किया गया है. एक साल में गिरोह के इस मास्टरमाइंड ने करीब दो करोड़ रुपये ठग कर एकाउंट में डलवाये थे और उसे एटीएम या चेक से निकाल लिया था. साथ ही दूसरे खाते में स्थानांतरित कर निकाल लिया था.
मुन्ना चक की एसबीआइ एटीएम के पास से गिरफ्तारी : पुलिस को सूचना मिल रही थी कि मुन्ना चक डेंटल कॉलेज के समीप एक एटीएम से लगातार जालसाज पैसे की निकासी कर रहे हैं. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने एटीएम के इर्द-गिर्द सादे वेश में पुलिस को लगाया और विजय सिंह को पकड़ लिया.
बैंक के साथ ही ऑनलाइन कंपनियों के कर्मियों से सांठ-गांठ : सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन कंपनियां अमेजन, नाप-तौल, होम शॉप 18, फ्लिपकार्ट, ओएलएक्स आदि के ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाता था. इन कंपनियों के कर्मियों से सांठ-गांठ कर ग्राहकों की सारी जानकारी ले लेता था और फिर ठगी का खेल शुरू कर देता था. बैंक के कर्मियों की मिलीभगत से ग्राहकों की डाटा लेने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
दस लाख लॉटरी निकलने का झांसा देता था और लोगों से ठगी करता था
एटीएम के ईद-गिर्द भी सक्रिय रहता था और छुप कर पैसा निकालने के क्रम में किसी का भी एटीएम का पिन कोड जान लेता था और फिर पैसे निकाल लेता था n बैंक अधिकारी बन कर जालसाज एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर एटीएम का पिन कोड जान लेते थे और फिर पैसे की निकासी कर लेते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें