21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद, गया, नवादा व जमुई में मतदान आज सुबह सात बजे से, पहले चरण में इनमें है सीधा मुकाबला

नक्सलग्रस्त बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात, सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान पटना : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदाता सुबह सात […]

नक्सलग्रस्त बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात, सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
पटना : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदाता सुबह सात बजे से वोट डालेंगे. चुनाव आयोग ने बताया है कि चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
नक्सलग्रस्त या संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही चारों लोकसभा क्षेत्रों के 350 संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी. इसके अलावा तीन दिनों से नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों द्वारा रेकी की जा रही है. मतदान के दिन गया एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस तैनात रहेगा.
पहले चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होने वाला हैं, उनमें जमुई के सांसद व लोजपा नेता चिराग पासवान और पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और उनके मुकाबले हम के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री व गया सुरक्षित सीट के उम्मीदवार जीतन राम मांझी व जदयू के विजय कुमार मांझी हैं.
इवीएम में बंद हो जायेगी 44 प्रत्याशियों की किस्मत
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में गया लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी, नवादा में 13 प्रत्याशी, औरंगाबाद में नौ और जमुई लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 44 प्रत्याशियों में तीन महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण में भाजपा के एक, जदयू के एक, एलजेपी को दो, रालोसपा के एक प्रत्याशी के अलावा 11 निर्दलीय प्रत्याशी .
उन्होंने बताया कि चार लोकसभा क्षेत्रों में कुल 7486 बूथ स्थापित किये गये हैं, जहां पर उतनी ही संख्या में कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के साथ वीवीपैट भेजा गया है. इवीएम में गड़बड़ी आने पर 10%अतिरिक्त इवीएम की व्यवस्था की गयी है. मतदान के लिए एक भी सहायक मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है. पहले चरण में सबसे अधिक संवेदनशील लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद है] जबकि क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र नवादा है. पहले चरण में सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र गया है.
बाहरी नेताओं को क्षेत्र छोड़ने का निर्देश : चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए गया, नवादा, औरंगाबाद व जमुई लोकसभा क्षेत्रों में आनेवाले सभी बाहरी नेताओं को मतदान के दिन क्षेत्र से बाहर जाने आदेश दिया है. मतदान के दिन इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में सिर्फ वही रहेंगे, जो उन क्षेत्रों के वोटर हैं. यह आदेश मतदान को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त बनाने के लिए दिया गया है.
70.52 लाख हैं कुल मतदाता
7486 बूथ किये गये हैं स्थापित
44 प्रत्याशी हैं मैदन में
350 संवेदनशील बूथों से की जायेगी लाइव वेबकास्टिंग
02 हेलीकॉप्टराें से रखी जा रही चारों लोस क्षेत्रों में नजर
कंट्रोल रूम सक्रिय
पहले चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका नंबर है 0612-2215978 और फैक्स नंबर 0612-2215611 है. इसके अलावा मतदाता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के इमेल और सी-विजिल से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सी-विजिल एप पर की गयी शिकायत का 100 मिनट में कार्रवाई की जायेगी.
पहले चरण में इनमें है सीधा मुकाबला
गया
हम
जीतन राम मांझी
जदयू
विजय कुमार मांझी
नवादा
लोजपा
चंदन कुमार
राजद
विभा देवी
18,92,017
वोटर
औरंगाबाद
भाजपा
सुशील कुमार सिंह
हम
उपेंद्र प्रसाद
17,37,821
वोटर
जमुई
लोजपा
चिराग पासवान
रालोसपा
भूदेव चौधरी
17,09,356
वोटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें