How To Clean Nails With Lemon: पीले नाखूनों के कारण नहीं होना होगा शर्मिंदा, नींबू के इस्तेमाल से मोतियों जैसे चमकेंगे नाखून

nail cleanning with lemon (image source: pinterest)
How To Clean Nails With Lemon: रोजमर्रा की धूल, गंदगी के कारण नाखून पीले या मैट हो सकते हैं. ऐसे में नींबू एक प्राकृतिक और असरदार उपाय साबित होता है. नींबू में मौजूद प्राकृतिक एसिड नाखूनों की सफाई करता है, उन्हें मजबूत बनाता है और उन्हें प्राकृतिक चमक देता है.
How To Clean Nails With Lemon: स्वस्थ और चमकदार नाखून हाथों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. लेकिन रोजमर्रा की धूल, गंदगी के कारण नाखून पीले या मैट हो सकते हैं. ऐसे में नींबू एक प्राकृतिक और असरदार उपाय साबित होता है. नींबू में मौजूद प्राकृतिक एसिड नाखूनों की सफाई करता है, उन्हें मजबूत बनाता है और उन्हें प्राकृतिक चमक देता है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कैसे नींबू की मदद से नाखूनों को साफ और सुंदर बनाया जा सकता है.
नींबू के फायदे नाखूनों के लिए
- नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो नाखूनों की पीलापन दूर करता है.
- यह नाखूनों की मजबूती बढ़ाता है.
- प्राकृतिक तरीके से नाखूनों से बैस्टीरिया और फंगस को हटाता है.
- हाथों और नाखूनों को साफ और चमकदार बनाता है.
नींबू से नाखून साफ करने का तरीका
सामग्री:
- 1 ताज़ा नींबू
- 1 चम्मच ऑलिव ऑइल (वैकल्पिक)
- बाउल और गर्म पानी
स्टेप-बाय-स्टेप विधि:
- नींबू को आधा काट लें.
- नाखूनों को हल्के गर्म पानी में 2–3 मिनट भिगोएं.
- नींबू के आधे हिस्से से नाखूनों और नाखूनों की त्वचा को हल्के हाथों से रगड़ें.
- यदि नाखून बहुत ड्राय हैं तो 1 चम्मच ऑलिव ऑइल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं.
- 5 मिनट के बाद नाखूनों को साफ पानी से धो लें.
- नाखूनों पर हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं.
टिप्स और सावधानियां
नींबू का रस सीधे कट या घाव पर न लगाएं. हफ्ते में 2–3 बार ही इसका उपयोग करें, ज्यादा करने से नाखून सूख सकते हैं. नींबू और ऑलिव ऑइल मिश्रण नाखूनों को मुलायम और चमकदार बनाता है.
यह भी पढ़ें: Glycerin For Dry Lips: ग्लिसरीन से करें होंठों की देखभाल, जानें लगाने का सही तरीका, होंठ रहेंगे हमेशा सॉफ्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




