Advertisement
पटना : तस्करों व अपराधियों की जल्द जब्त होगी करोड़ों की संपत्ति
पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिये उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कराने में जुट गयी है. शराब माफिया चंदन कुमार की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त का प्रस्ताव भेजने के बाद प्रमादी मिलर मामले में सीतामढ़ी के गांव महादेव निवासी राजू कुमार की एक करोड़ की संपत्ति जब्ती […]
पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिये उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कराने में जुट गयी है. शराब माफिया चंदन कुमार की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त का प्रस्ताव भेजने के बाद प्रमादी मिलर मामले में सीतामढ़ी के गांव महादेव निवासी राजू कुमार की एक करोड़ की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा है.
इओयू द्वारा ईडी को आठ शराब माफिया-कारोबारी की 17 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्ती के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. इनमें से गया के राजकुमार , भोजपुर के संजय यादव के अलावा आठ शराब माफिया की संपत्ति जब्ती अभी नहीं हो पायी है. इन लंबित मामलों का तेजी से निस्तारण के लिये ईडी ने अपनी जांच तेज कर दी है. ईडी के अधिकारी जल्दी ही संपत्ति जब्ती का दावा कर रहे हैं.
एडीजी इओयू जितेंद्र गंगवार द्वारा विचाराधीन मामलों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जा रही है. अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के मामलों में जब्ती प्रस्ताव निश्चित समय अवधि में पूरा करें.
इनकी संपत्ति की जानी है जब्त
शराब माफिया संपत्ति
त्रेता सवालिया भोजपुर 253
संजय यादव कोडरमा 23
अशोक यादव, सहरसा 54
चंदन कुमार, पटना 148
अशोक यादव, सहरसा 54
जीते उर्फ जितेंद्र नागर, हरियाणा 19
मो. इकरामुल सहरसा 33
अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिये लंबित मामलों की समीक्षा की जा रही है. अधिकारियों को टास्क देकर कार्य समय से पूरा कराया जा रहा है.
जेएस गंगवार, एडीजी, इओयू
कई मामलों में जांच का दायरा बड़ा होने के कारण भी समय लग रहा है. कोशिश है कि जब्ती की कार्यवाही जल्दी पूरी करने के लिये जांच अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
विद्युत विकास, संयुक्त निदेशक, ईडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement