Advertisement
पटना : ट्रेनों में महिला सुरक्षा के नाम पर हो रही है खानापूर्ति, महिलाओं के कोच में पुरुषों का कब्जा
पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-पांच पर शनिवार को दिन के 12:20 बजे झाझा-पटना पैसेंजर मेमू पहुंची. प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन रुकी, वैसे-वैसे महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे से पुरुष यात्री उतर रहे थे. इस ट्रेन के आरक्षित महिला डिब्बे में पुरुष यात्रियों का कब्जा था. इतना ही नहीं, यह ट्रेन पटना-डीडीयू बन […]
पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-पांच पर शनिवार को दिन के 12:20 बजे झाझा-पटना पैसेंजर मेमू पहुंची. प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन रुकी, वैसे-वैसे महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे से पुरुष यात्री उतर रहे थे. इस ट्रेन के आरक्षित महिला डिब्बे में पुरुष यात्रियों का कब्जा था.
इतना ही नहीं, यह ट्रेन पटना-डीडीयू बन कर 12:50 बजे रवाना हो रही थी, तो भी उस ट्रेन में महिला डिब्बे में पुरुष यात्री सवार दिखे और इन्हें ऐसा करने से रोकने वाले आरपीएफ के जवान कहीं नहीं थे. यह स्थिति तब है जब पूर्व मध्य रेल का दावा है कि स्टेशन परिसर व ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत देखकर तो ऐसा लग रहा है कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
महिलाओं का ट्रेन में चढ़ना भी मुश्किल : प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर 2:45 बजे खुलने वाली पटना-गया मेमू शाम 4:00 बजे पहुंची. प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन आयी तो इंतजार कर रहे यात्रियों के बीच डिब्बे में चढ़ने की होड़ मच गयी. ट्रेन के आरक्षित महिला डिब्बे में पुरुष यात्रियों का कब्जा हो गया. महिला यात्रियों के बीच पुरुष यात्री सवार हो गये. पुरुष यात्री डिब्बे के गेट तकखड़े थे. इस स्थिति में महिलाओं को डिब्बे के अंदर चढ़ना भी मुश्किल हो गया था. भीतर बैठी महिलाओं में भी असुरक्षा की भावना महसूस की जा सकती थी.
एक्सप्रेस ट्रेनों में भी समस्या
झाझा-पटना-झाझा, पटना-डीडीयू-पटना और पटना-गया-पटना रेलखंड पर चलने वाली मेमू ट्रेनों में ही नहीं, बल्कि इंटरसिटी व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी महिला यात्रियों के लिए आरक्षित डिब्बे की यही समस्या है. शनिवार को प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर पटना-वास्कोडीगामा एक्सप्रेस रवाना होने के लिए खड़ी थी. इस ट्रेन में भी एक डिब्बा महिला व दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित है, लेकिन इन डिब्बों में भी पुरुष यात्री सवार दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement