रांची/पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने पिता एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रांची स्थित रिम्स में मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसादसेतेजस्वीयादव को समय का हवाला देकरमिलनेसे रोक दिया गया. जिसके बाद तेजस्वी निराश होकर वापस लौट गये. इस मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर उनके पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित करने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वीयादव अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात करने के लिए रिम्स पहुंचे थे. लेकिन, उनका राजद सुप्रीमो से मिलना संभव नहीं हो सका. जानकारी के मुताबिक रिम्स प्रशासन ने समय का हवाला देकर लालू प्रसाद से मुलाकात करने से तेजस्वी को रोक दिया. जिसको लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी को लालू प्रसाद से नहीं मिलने दिये जाने को तानाशाही करार दिया देते एनडीए पर निशाना साधा है.