दानापुर : 11 दिन बाद भी किसान दीनदयाल सिंह उर्फ पप्पू हत्याकांड में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने व आरोपितों द्वारा केस उठाने के साथ जान मारने की धमकी दिये जाने को लेकर शुक्रवार की शाम में लोगों का आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने दानापुर-शिवाला मुख्य मार्ग को उसरी चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
Advertisement
किसान के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरे लोग
दानापुर : 11 दिन बाद भी किसान दीनदयाल सिंह उर्फ पप्पू हत्याकांड में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने व आरोपितों द्वारा केस उठाने के साथ जान मारने की धमकी दिये जाने को लेकर शुक्रवार की शाम में लोगों का आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने दानापुर-शिवाला मुख्य मार्ग को उसरी चौक पर […]
जाम के कारण शाम करीब पौने पांच बजे से साढ़े छह बजे तक आवागमन बाधित हो गया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव करना शुरू कर दिया.
इससे पुलिस पीछे लौटने पड़ा. जाम कर रहे उग्र लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने उसकी एक न सुनी . शाहपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया.
मृतक के पुत्र रॉकी ने बताया कि मेरे पिता की हत्या के 11 दिनों के बाद भी नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है. हत्यारे खुलेआम घर पर आकर केस उठाने के साथ पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दे रहे हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है.
मालूम हो कि शाहपुर थाना क्षेत्र में पिछले 25 मार्च को दिनदहाड़े उसरी बधार में किसान दीनदयाल सिंह की आपसी विवाद में भतीजा मनीष, मणि व अमित ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी ने शाहपुर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement