13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, मंझले-संझले साहब तक सिमटी लोजपा, पत्नी स्नेह लता स्टार प्रचारक में शामिल

रालोसपा प्रमुख ने लोजपा पर किया हमला पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोजपा पर हमला बाेला है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कभी सामाजिक न्याय की बात करने वाली पार्टी लोजपा आज बड़े साहब, मंझले साहब, संझले साहब और छोटे साहब तक ही सिमट चुकी है. सामाजिक […]

रालोसपा प्रमुख ने लोजपा पर किया हमला
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोजपा पर हमला बाेला है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कभी सामाजिक न्याय की बात करने वाली पार्टी लोजपा आज बड़े साहब, मंझले साहब, संझले साहब और छोटे साहब तक ही सिमट चुकी है. सामाजिक न्याय व आरक्षण के खात्मे की मंशा रखने वालों को सबक सिखाना है.
अपनी पार्टी की जीत पक्की बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का विकास तब तक असंभव है, जब तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो जाता. महागठबंधन से महापरिवर्तन होगा, गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सरकारी शिक्षा मिलेगी.
उपेंद्र की पत्नी स्नेह लता स्टार प्रचारक में शामिल
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तीसरे चरण के स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, उनकी पत्नी स्नेह लता सहित 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने तीसरे चरण के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
इसमें उपेंद्र कुशवाहा, स्नेह लता, सांसद रामकुमार शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दशई चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद सहित 40 नेता शामिल हैं. यह जानकारी प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी अनिल कुमार यादव ने दी है. मालूम हो कि पहले चरण के चुनाव के लिए भी रालोसपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें