Advertisement
पटना : प्रत्येक विधानसभा में एक ऑल वुमेन व मॉडल बूथ का निर्माण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने फुलवारी व मसौढ़ी विस में मतदान तैयारियों की समीक्षा की पटना : जिले के प्रत्येक विधानसभा में एक ऑल वुमेन व एक मॉडल बूथ का निर्माण कराया जायेगा. बुधवार को पाटलिपुत्र लोकसभा के फुलवारी व मसौढ़ी विधानसभा में मतदान तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये. […]
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने फुलवारी व मसौढ़ी विस में मतदान तैयारियों की समीक्षा की
पटना : जिले के प्रत्येक विधानसभा में एक ऑल वुमेन व एक मॉडल बूथ का निर्माण कराया जायेगा. बुधवार को पाटलिपुत्र लोकसभा के फुलवारी व मसौढ़ी विधानसभा में मतदान तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा यह बताया की पीसीसीपी के माध्यम से इवीएम व वीवीपैट को मतदान केंद्रों पर भेजा जायेगा.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, फ्लाइंग स्कवाड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को चेक पोस्ट पर लगाया जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिस बूथ पर गाड़ी जाने का रास्ता नहीं है वैसे बूथ के लिए मोटरसाइकिल के साथ दस्ता रहेगा.
उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी मसौढ़ी, एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी एवं फूलवारी शरीफ को निर्देश दिया कि फ्लाइंग स्कवाड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम और सेक्टर पदाधिकारी को कामों के लिए निर्देशित किया जाये.
तय की गयी है जिम्मेदारी : डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय के आधार पर सबकी जिम्मेदारी दी जाये. सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का उपयोग करें. मतदान केन्द्रों का भौतिक जांच हो.
मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा. मतदान केन्द्रों पर जाने वाले रास्ते को चिह्नित करना होगा. मतदान केन्द्रों पर जाने का साधन बनाना होगा. मतदान केन्द्रवार शरारती तत्वों की पहचान करना होगा. चलन्त मतदान केन्द्रों के लिए पंडाल निर्माण कराना होगा. कोई भी सहायक मतदान केन्द्र नहीं बनाया जाना है. इसके अलावा मतदान केंद्र पर रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था करना होगा.
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि मसौढ़ी पुलिस अनुमण्डल अंतर्गत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की संख्या 457 है. 280 अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है. सत्यापन से पूर्व 72 शस्त्रों को जमा किया गया है. सत्यापन के बाद 52 शस्त्रों को जमा किया गया है. डीएम ने संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement