27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मोकामा थाने से विदेशी शराब गायब

मालखाने में सेंधमारी. चार कार्टन शराब बरामद, दो हिरासत में पटना : मोकामा थाने के मालखाना में सेंधमारी कर बड़ी मात्रा में शराब की बोतलों के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह व एएसपी बाढ़ लिपि सिंह थाने में […]

मालखाने में सेंधमारी. चार कार्टन शराब बरामद, दो हिरासत में
पटना : मोकामा थाने के मालखाना में सेंधमारी कर बड़ी मात्रा में शराब की बोतलों के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह व एएसपी बाढ़ लिपि सिंह थाने में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और दो नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया और उन के पास से चार कार्टन शराब बरामद कर ली.
हालांकि, इस मामले के मास्टरमाइंड रवि कुमार को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. दोनों नाबालिग ने पुलिस के समक्ष रवि कुमार के नाम की जानकारी दी है. पुलिस रवि को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. रवि कहां का रहने वाला है और कौन है, इस संबंध में पुलिस ने फिलहाल जानकारी नहीं दी है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
चुंकि उस थाने में आम लोगों का भी आवागमन रहता है, जिसके कारण वहां के सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पायी. एसएसपी ने ग्रामीण एसपी से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. एसएसपी का कहना है कि इसमें रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जर्जर मकान में है मालखाना
मालखाना मोकामा थाना परिसर में स्थित जर्जर मकान में है. उसमें 2007 व 2008 में जब्त की सामग्री को रखा गया है. जिसके कारण यह बताया जा रहा है कि चोरी किया गया शराब भी उसी समय का है.
मालखाना का प्रभार फिलहाल भभुआ में पदस्थापित सुबोध कुमार के पास था और मकान की चाबी भी उन्हीं के पास है. सुबोध कुमार को बुलाया गया है और उनके आने के बाद मालखाना को खोला जायेगा और उसमें रखे सामानों का मिलान किया जायेगा. जिसके बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो सकता है कि कितने शराब की बोतलों की चोरी हुई है.
हालांकि चर्चा इस बात की है कि करीब दस कार्टन शराब गायब की गयी है. ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब की मात्रा कितनी है, यह जब्ती सूची की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल चार कार्टन शराब बरामद कर ली गयी है और दो को पकड़ा गया है. हर विंदु पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें