पटना : पारण इलाके में तीन लोकसभा संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और वाल्मीकिनगर हैं. यहां हर चुनाव में गन्ना किसानों के शोषण और उससे मुक्ति दिलाने का मुद्दा बनता है.
Advertisement
आज भी बरकरार है गन्ना किसानों का मुद्दा
पटना : पारण इलाके में तीन लोकसभा संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और वाल्मीकिनगर हैं. यहां हर चुनाव में गन्ना किसानों के शोषण और उससे मुक्ति दिलाने का मुद्दा बनता है. लेकिन, इसका समाधान नहीं होता और अगला चुनाव फिर से आ जाता है. इन मुद्दों में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान और घटतौली […]
लेकिन, इसका समाधान नहीं होता और अगला चुनाव फिर से आ जाता है. इन मुद्दों में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान और घटतौली प्रमुख रूप से शामिल हैं.
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इस मुद्दे को नरेंद्र मोदी ने जोर-शोर से उठाया. किसानों का बकाया भुगतान और बंद चीनी मिलों को खोलने का आश्वासन दिया गया. इसी आधार पर यहां की तीनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीते. लेकिन, गन्ना किसानों का मुद्दा नहीं सुलझा और अब फिर से लोकसभा चुनाव आ गया है.
एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला : पूर्वी चंपारण से भाजपा के वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह ही इस बार भी वहां से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पश्चिमी चंपारण से भाजपा के वर्तमान सांसद डॉ संजय जायसवाल इस बार भी चुनाव मैदान में हैं.
साथ ही वाल्मीकिनगर से भाजपा के वर्तमान सांसद सतीश चंद्र दुबे हैं. लेकिन, इस बार इस सीट से जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो चुनाव लड़ेंगे. इस चुनाव में भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच है.
पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र
पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या ग्यारह लाख, सत्तासी हजार, दो सौ चौंसठ है. 2014 के चुनाव में भाजपा के राधामोहन सिंह को यहां चार लाख, चार सौ, बावन वोट मिले और उन्होंने राजद उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव को करीब दो लाख मतों से चुनाव हराया था. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की छह सीटें हरसिद्धी, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मोतिहारी हैं
पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र
पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या है बारह लाख, बीस हजार, आठ सौ अड़सठ है. वर्ष 2014 में यहां से भाजपा के डॉ संजय जायसवाल ने जदयू उम्मीदवार और फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को हराया था. पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की छह सीटें आती हैं. नौतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली और नरकटिया.
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या बारह लाख, पचहत्तर हजार, छह सौ तिरपन है. वाल्मीकिनगर सीट से 2014 के चुनाव में भाजपा के सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस के पूर्णमासी राम को हराया था. तीसरे नंबर पर जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो रहे थे. वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की छह सीट वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement