22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव : महागठबंधन ने नहीं उतारे ब्राह्मण और कायस्थ प्रत्याशी, M+Y समीकरण पर टिका RJD, …देखें सूची

पटना : बिहार में जातिगत समीकरण चुनावी महौल में गरमाहट ला देते हैं. सभी पार्टियां सभी जातियों और वर्गों को तरजीह देने के दावे करती हैं. वहीं, महागठबंधन में शामिल सभी दलों के घोषित प्रत्याशियों में अब तक किसी ब्राह्मण को टिकट नहीं दिया गया है. मालूम हो कि बिहार में करीब छह फीसदी के […]

पटना : बिहार में जातिगत समीकरण चुनावी महौल में गरमाहट ला देते हैं. सभी पार्टियां सभी जातियों और वर्गों को तरजीह देने के दावे करती हैं. वहीं, महागठबंधन में शामिल सभी दलों के घोषित प्रत्याशियों में अब तक किसी ब्राह्मण को टिकट नहीं दिया गया है. मालूम हो कि बिहार में करीब छह फीसदी के आसपास ब्राह्मण वोट हैं. वहीं, सवर्ण करीब 18 फीसदी हैं.

महागठबंधन में शामिल सबसे बड़े दल राजद ने माय समीकरण (यादव और मुसलमान) के मद्देनजर 18 घोषित सीटों में से आठ सीटों पर यादव और पांच सीटों पर मुसलिम प्रत्याशी खड़े किये हैं. वहीं, तीन सीटों पर राजपूत, दो सीटों पर अनुसूचित और एक सीट पर गंगोता जाति के प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस ने दो राजपूत, दो अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के साथ एक यादव और एक मुसलिम प्रत्याशी को टिकट दिया है. हालांकि, अभी राजद ने शिवहर, कांग्रेस ने पटना साहिब और वाल्मीकि नगर, रालोसपा ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर और काराकाट, वीआईपी ने मधुबनी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

राजद

सारण चंद्रिका राय यादव

बांका जयप्रकाश यादव यादव

मधेपुरा शरद यादव यादव

पाटलिपुत्रा मीसा भारती यादव

जहानाबाद सुरेंद्र यादव यादव

नवादा विभा देवी यादव

झंझारपुर गुलाब यादव यादव

सीतामढ़ी अर्जुन राय यादव

दरभंगा अब्दुलबारी सिद्दीकी मुस्लिम

सीवान हिना शहाब मुस्लिम

बेगूसराय तनवीर हसन मुस्लिम

किशनगंज मो जावेद मुस्लिम

अररिया सरफराज आलम मुस्लिम

वैशाली रघुवंश प्रसाद सिंह राजपूत

बक्सर जगदानंद सिंह राजपूत

महारागंज रणधीर सिंह राजपूत

गोपालगंज सुरेंद्र राम अनुसूचित

हाजीपुर शिवचंद्र राम अनुसूचित

भागलपुर बुलो मंडल गंगोता

कांग्रेस

सासाराम मीरा कुमार अनुसूचित जाति

समस्तीपुर डॉ अशोक कुमार अनुसूचित जाति

कटिहार तारिक अनवर मुस्लिम

पूर्णिया उदय सिंह राजपूत

मुंगेर नीलम देवी भूमिहार

सुपौल रंजीत रंजन यादव (पहले सिख)

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

गया जीतनराम मांझी अनुसूचित जाति

नालंदा अशोक कुमार कहार

औरंगाबाद उपेंद्र प्रसाद दांगी

वीआईपी

मुजफ्फरपुर डॉ राजभूषण चौधरी निषाद

खगड़िया मुकेश सहनी निषाद

रालोसपा

जमुई भूदेव चौधरी अनुसूचित जाति

भाकपा-माले

आरा राजू यादव यादव

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel