पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर एक बजे घोषित किया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे.
इस साल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किये जाने के साथ-साथ कंप्यूटर डाटा फीडिंग भी कर ली गयी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 29 मार्च को ही औपचारिक तौर पर रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. टॉपर्स की कॉपियों मूल्यांकन भी दोबारा किया गया है. मालूम हो कि इंटरमीडिएट परीक्षा छह फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.