प्रमोद झा
पटना : बिहार में समाजवादी पार्टी की कमान संभालने वाले की राजनीति में उतार-चढ़ाव होता रहता है. बड़ी पार्टियों से अलग होकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने और फिर उसे छोड़ देने का सिलसिला पुराना रहा है. जानकारों के अनुसार वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव झंझारपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.
महागठबंधन में उन्हें मौका मिला भी तो राजद की सिंबल पर ही उम्मीदवार बनना होगा. पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर महागठबंधन में मौका नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. समाजवादी पार्टी के अधिकतर नेता राजद की ओर मुखातिब हुए. हालांकि, सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे ददन पहलवान यादव अभी जदयू में हैं. वे राजद छोड़ कर सपा में आये थे. बड़े नेताओं में गजेंद्र प्रसाद हिमांशु अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद जनता दल में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. पप्पू यादव का नाम भी उस सूची में शामिल है, जो अब अलग पार्टी बना कर उसके संरक्षक हैं.
रामचंद्र सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष रहते राजद से नाता जोड़ विधायक बने. पूर्व मंत्री रहे रामदेव प्रसाद यादव भी उस फेहरिस्त में शामिल हैं. राजद के पूर्व मंत्री तुलसी सिंह ने राजनीति के अंतिम समय में सपा की कमान संभाली. राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष रह कर पार्टी को मजबूत किया. बाद में राजद में चले गये. राजद नेता हरेंद्र सिंह यादव ने भी सपा को मजबूती देने में कामयाब रहे.
