Advertisement
मोकामा : पानी की समस्या, खुले में शौच करने को विवश हैं बच्चे
प्राथमिक विद्यालय धनकडोव, घोसवरी में शरारती तत्वों ने तोड़ डाली है शौचालय की टंकी मोकामा : प्राथमिक विद्यालय धनकडोव, घोसवरी में पानी की व्यवस्था नहीं है. शौचालय भी जीर्ण- शीर्ण अवस्था में है. बच्चे खुले में शौच करने को विवश हैं. शनिवार की सुबह 10 बजे प्रभात खबर की टीम इस विद्यालय में पहुंची तो […]
प्राथमिक विद्यालय धनकडोव, घोसवरी में शरारती तत्वों ने तोड़ डाली है शौचालय की टंकी
मोकामा : प्राथमिक विद्यालय धनकडोव, घोसवरी में पानी की व्यवस्था नहीं है. शौचालय भी जीर्ण- शीर्ण अवस्था में है. बच्चे खुले में शौच करने को विवश हैं. शनिवार की सुबह 10 बजे प्रभात खबर की टीम इस विद्यालय में पहुंची तो दो कमरों में पढ़ाई चल रही थी. एक कमरे में दो व एक में तीन वर्गों के बच्चों को बैठाया गया था. विद्यालय में सभी शिक्षक भी मौजूद थे.
शिक्षकों ने नामांकित 212 बच्चों में अमुमन उपस्थिति 165 बतायी, लेकिन स्कूल में महज 80 बच्चे ही मौजूद थे, जबकि बच्चों की नामांकन के अनुसार विद्यालय में प्रर्याप्त शिक्षक कार्यरत हैं. यहां एक शिक्षक , तीन शिक्षिकाएं व एक शिक्षा सेवक की नियुक्ति की गयी है, लेकिन व्यवस्था के अभाव में बच्चों की उपस्थिति घट रही है.
चापाकल असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. सात निश्चय योजना के तहद जल्द ही नल का पानी स्कूल में पहुंचाया जायेगा. शौचालय को दुरुस्त कराने के लिए कईबार अधिकारियों से शिकायत की गयी है, लेकिन काई सुनने को तैयार नहीं हैं.
ममता देवी, स्थानीय मुखिया
चार कमरों में एक में बनता है भोजन
स्कूली बच्चों ने बताया कि चार कमरों में एक में भोजन बनता है, जबकि एक कमरा जीर्ण- शीर्ण हालत में है. महज दो कमरे में पढ़ाई होती है.
शौचालय की टंकी शरारती तत्वों ने तोड़ डाली है. पानी के लिए चापाकल व नल विद्यालय में नहीं हैं. इसको लेकर मिड डे मील के बाद पानी के लिए भटकना पड़ता है. वहीं कई बच्चे मिड डे मील के बाद जूठी थाली लेकर घर धोने के लिए चले जाते हैं. शौचालय की मरम्मत नहीं करवायी जा सकी है. इस कारण बच्चे पास के खेत में शौच के लिए जाते हैं. इससे स्कूली छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement