Advertisement
पटना : नशाखुरानी गिरोह पर नजर रखने को लेकर छह टीमें की गयीं रवाना
होली पर्व को देखते हुए रेल एसी के निर्देश पर दिल्ली पटना : होली पर्व के दौरान दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इस भीड़ में गरीब यात्री होते हैं, जो सामान व पैसे लेकर लौटते हैं. नशाखुरानी गिरोह की इन पर नजर रहती है और मौका मिलते […]
होली पर्व को देखते हुए रेल एसी के निर्देश पर दिल्ली
पटना : होली पर्व के दौरान दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इस भीड़ में गरीब यात्री होते हैं, जो सामान व पैसे लेकर लौटते हैं. नशाखुरानी गिरोह की इन पर नजर रहती है और मौका मिलते ही बेहोश कर समान व पैसे लेकर फरार हो जाते है. नजर रखने के लिए रेल एसपी सुजीत कुमार के निर्देश पर छह टीमें बनायी गयीं. इन्हें गुरुवार को पटना से विभिन्न स्टेशनों के लिए रवाना की गयी.
तीन स्टेशनों पर तैनात की गयी टीम
आनंद विहार, मुगलसराय और हावड़ा के लिए दो-दो टीम को रवाना की गयी है. पटना आने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर लगेंगी, तो यात्रियों को जागरूकता पोस्टर बांटे जायेंगे. ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों की वीडियोग्राफी की जायेगी. 21 मार्च तक सभी टीमें अपने-अपने स्टेशन पर तैनात होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement