15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत्रुघ्न के निशाने पर फिर PM मोदी, कहा- एक नया बेहतर नेतृत्व कार्यभार संभाले

पटना : भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक नये बेहतर नेतृत्व को कार्यभार संभालना चाहिए. पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने ट्वीट के जरिये मोदी के पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर उन पर […]

पटना : भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक नये बेहतर नेतृत्व को कार्यभार संभालना चाहिए. पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने ट्वीट के जरिये मोदी के पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अब लोकसभा चुनाव को लेकर तिथियों की घोषणा हो गयी है. सर, अब तो कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिये. एक भी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस नहीं की गयी. आप इतिहास पर नजर डालें तो ऐसे एकमात्र पीएम हैं आप.’

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में वे एकमात्र प्रधानमंत्री होंगे, जिनके कार्यकाल में एक भी सवाल और जवाब का सत्र नहीं हुआ है. उन्होंने पूछा ‘आपको नहीं लगता कि सरकार बदलने और एक बेहतर नेतृत्व के कार्यभार संभालने का यह सही समय है. आपको अपने सभी रंग-ढंग के साथ बाहर आना चाहिए. अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह/महीने में आपने उत्तर प्रदेश, बनारस और देश के अन्य हिस्सों में 150 परियोजनाओं की घोषणा की.’

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंतिमट्वीट में कहा, “तकनीकी रूप से यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं भी हो, तो भी निश्चित रूप से यह बहुत कम और बहुत देर से आया ‘जुमला’ लगता है. आपके ‘कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना’ वाले रवैये तथा प्रहार कर भाग खड़े होने के व्यवहार के बावजूद आपको शुभकामनाएं, जय हिंद.’

इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस या राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने की संभावना पर कहा था कि वे 22 मार्च को इस बात का ऐलान करेंगे कि वे किस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहाथा कि वे उसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वे दो बार जीत चुके हैं. मेरा स्टैंड साफ है, मैं पटना साहिब लोकसभा से 2019 का आम चुनाव लड़ूंगा.’

ये भी पढ़ें… सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में खटपट, नाराज ‘मांझी’ पटना लौटे, तेजस्वी की दो टूक- RJD के पास रहेगी जमुई सीट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel