Advertisement
मोकामा : शिक्षकों का टोटा, रसोइया बच्चों को सिखा रहीं क, ख, ग
मोकामा : समाज के अंतिम लोगों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. बावजूद मोकामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय औंटा मुसहरी में कमरे का अभाव है. रसोइया स्कूली बच्चों की क्लास लगाती है. इससे नौनिहालों की पढ़ाई चौपट हो रही है. स्थानीय लोग कहते हैं यह महज अधिकारियों […]
मोकामा : समाज के अंतिम लोगों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. बावजूद मोकामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय औंटा मुसहरी में कमरे का अभाव है. रसोइया स्कूली बच्चों की क्लास लगाती है. इससे नौनिहालों की पढ़ाई चौपट हो रही है.
स्थानीय लोग कहते हैं यह महज अधिकारियों की लापरवाही है. प्रभात खबर टीम बुधवार की दोपहर को दो बजे विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था का हाल जानने पहुंची. विद्यालय में तकरीबन 30 बच्चे पढ़ रहे थे. रसोइया बेबी देवी बच्चों को अक्षरों का ज्ञान दे रही थी.
कार्यालय में केवल स्कूल प्रभारी मौजूद थे. रसोइया ने बताया कि जरूरी काम को लेकर शिक्षक स्कूल से बाहर गये हैं. इसको लेकर वह बच्चों को पढ़ा रही है, जबकि विद्यालय की दो अन्य रसोइया भोजन बनाने का काम करती हैं. प्रभारी ने बताया कि विद्यालय में 150 बच्चे नामांकित हैं. इसमें अमूमन 112 से 125 बच्चों की उपस्थिति रहती है.
इधर, शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से कई बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. यहां कार्यरत चार शिक्षकों में सतोष कुमार निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्ति पर बताये गये. वहीं शिक्षिका पुष्पा रानी और एजाज अहमद विद्यालय में मौजूद नहीं थे. स्कूल में एक शिक्षा सेवक भी अपना योगदान दे रहे हैं. वह भी बच्चों को पढ़ाने का काम ही करते हैं. बच्चों ने बताया कि विद्यालय तो अमूमन खुला रहता है, लेकिन शिक्षक किसी न किसी काम में व्यस्त रहते हैं.
इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. इसको लेकर कई बच्चों ने निजी स्कूल में नामांकन करवा लिया है. लोगों ने बताया कि विद्यालय में जगह का भी अभाव है. तीन कमरों में एक कमरा कार्यालय के रूप में उपयोग होता है. जबकि दो कमरे व बरामदे में बच्चे पढ़ते हैं. कमरे भी जर्जर स्थिति में है. रसोई घर तो बनवाया गया लेकिन शेड नहीं है. शौचालय भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement