Advertisement
पटना : ऑटो दुकान में लगी आग स्पेयर पार्ट्स व मोबिल जले
पटना : मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में सिया कॉम्पलेक्स में स्थित विंध्यवासिनी ऑटो दुकान में भीषण आग लग गयी और करीब 20 लाख रुपये कीमत के वाहनों के स्पेयर पार्टस व मोबिल जल कर खाक हो गये. दुकानदार संजय कुमार को घटना की जानकारी तीन बजे सुबह […]
पटना : मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में सिया कॉम्पलेक्स में स्थित विंध्यवासिनी ऑटो दुकान में भीषण आग लग गयी और करीब 20 लाख रुपये कीमत के वाहनों के स्पेयर पार्टस व मोबिल जल कर खाक हो गये.
दुकानदार संजय कुमार को घटना की जानकारी तीन बजे सुबह में स्थानीय लोगों से मिली और वे जब तक पहुंचे, तब तक उनके दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था. उस कॉम्प्लेक्स में कोई गार्ड नहीं था, जिसके कारण समय पर सूचना फायर ब्रिगेड तक नहीं पहुंच पायी. स्थानीय लोगों ने जब फोन किया और दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक आग ने दुकान में रखे सारे सामान को अपनी आगोश में ले लिया था. आग को बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियां पहुंची थी और शटर को तोड़ कर पानी डाला गया. दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि दुकान में रखे करीब 20 लाख के सामान जल कर खाक हो गये हैं.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जतायी जा रही आशंका : दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. दुकानदार संजय कुमार प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को बंद कर दस बजे रात में घर चले गये थे.
इसी बीच अचानक ही पहले दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा और फिर उसके अंदर से आग निकलना शुरू हो गया. इसके साथ ही मोबिल के डिब्बे आग लगने के कारण फटने लगे और उससे भी आग और तेजी से फैलने लगा. इसके अलावा दुकान के अंदर सीट कवर भी काफी संख्या में रखे थे और आग ने भयावह रूप ले लिया. उस समय सभी दुकानें बंद थी और आसपास रहने वाले लोग भी गहरी निद्रा में थे. इसी दौरान किसी की नींद खुली और अगलगी देखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
तो होती बड़ी घटना : विंध्यवासिनी ऑटो दुकान के बाहर में ट्रांसफॉर्मर था और आग की लपटें उस ओर बढ़ रही थी. हालांकि दमकल की गाड़ी ने आग को नियंत्रित कर लिया. जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर में अगलगी होने की घटना थम गयी और एक बड़ी घटना होने से बच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement