Advertisement
पटना : उम्मीदवारी को जदयू में अब तक 200 आवेदन हुए जमा, युवा और महिलाओं की संख्या अधिक
पटना : राज्य की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को जदयू में अब तक दो सौ लोगों ने उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन जमा कराया है. आवेदन देने वालों मेें बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं आगे आयी हैं. पार्टी सभी बायोडाटा की हर पहलुओं की जांच करेगी. पार्टी ने तय किया है कि […]
पटना : राज्य की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को जदयू में अब तक दो सौ लोगों ने उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन जमा कराया है. आवेदन देने वालों मेें बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं आगे आयी हैं.
पार्टी सभी बायोडाटा की हर पहलुओं की जांच करेगी. पार्टी ने तय किया है कि कसौटी पर खरा उतरने वालों को ही जदयू से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलेगा.
प्रदेश में जदयू एनडीए गठबंधन का अहम हिस्सा है. उम्मीदवार बनने के लिए बायोडाटा आने का सिलसिला जारी है. बायोडाटा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव के यहां भेजे जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों को मिल सकता है मौका : सूत्रों का कहना है कि सभी सीटों पर जीत के लिए पार्टी ने जो फॉर्मूला तैयार किया है, उसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. ऐसे में पैराशूट उम्मीदवारों को इस बार मौका मिलने की बहुत कम संभावना है.
उम्मीदवार तय करने के लिए तीन सदस्यीय समिति
पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में उम्मीदवार तय करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. इसमें प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव शामिल हैं.
चयन के लिए नीतीश कुमार हैं अधिकृत : वहीं चार मार्च 2019 को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को लोकसभा उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिकृत किया है. बिहार और दूसरे प्रदेशों में सीटों की पहचान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय कमेटी की घोषणा की थी. इस कमेटी में सांसद आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement