Advertisement
मोकामा : फर्श पर बैठ पढ़ते हैं छात्र-छात्राएं, शिक्षकों की भी कमी
मोकामा : क्षेत्र के मेकरा स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च वर्ग के छात्र फर्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं. उच्च माध्यमिक वर्गों के शिक्षकों का भी टोटा है. इसको लेकर यहां नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की संख्या काफी कम है, जबकि यह विद्यालय घनी आबादी के बीच है. शैक्षणिक व्यवस्था का […]
मोकामा : क्षेत्र के मेकरा स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च वर्ग के छात्र फर्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं. उच्च माध्यमिक वर्गों के शिक्षकों का भी टोटा है.
इसको लेकर यहां नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की संख्या काफी कम है, जबकि यह विद्यालय घनी आबादी के बीच है. शैक्षणिक व्यवस्था का हाल जानने प्रभात खबर की टीम मंगलवार की दोपहर 11 बजे यहां पहुंची. नौंवी वर्ग के छात्र व छात्राओं की पढ़ाई एक ही कमरे में चल रही थी. उत्प्रेरक मोहम्मद तमस रिजवी गणित पढ़ा रहे थे. हाइस्कूल भवन में एक अन्य शिक्षक संजय कुमार मौजूद थे.
शिक्षकों ने जानकारी दी कि दो साल पहले मध्य विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च माध्यमिक किया गया था. वैसे तो यहां 14 शिक्षक योगदान कर रहे हैं, लेकिन उच्च माध्यमिक वर्ग के एक भी शिक्षक पदास्थापित नहीं हैं. मजबूरन मध्य विद्यालय के शिक्षक ही हाइस्कूल के छात्रों को पढ़ाते हैं. विद्यालय में पहली से बारहवीं कक्षा तक तकरीबन 1234 छात्र नामांकित हैं. फिलहाल नौंवी के 66 छात्र व 66 छात्राओं की ही पढ़ाई चल रही है. दसवीं के 110 छात्रों का सेंटअप हो चुका है, जबकि ग्यारहवीं में नामांकित 44 छात्रों का क्लास शिक्षक के अभाव में ठप है. इधर, आंठवा वर्ग तक नामांकित 948 छात्रों में उपिस्थति 600 बच्चों की है.
मीडिल और हाइस्कूल के छात्रों की पढ़ाई अलग-अलग भवनों में होती है. स्थानिय लोगों की मानें तो उच्च वर्ग के छात्रों की शैक्षणिक व्यवस्था अच्छी नहीं है. उच्च माध्यमिक भवन के छह कमरे जीर्णशीर्ण हालत में हैं. खिड़कियां व दरवाजे को असामाजिक तत्व उखाड़ कर ले गये. एनटीपीसी ने स्कूल परिसर की बाउंड्री करायी व शौचालय भी लगवा दिये, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है. इस विद्यालय में असुविधा के चलते विवश होकर स्थानीय छात्र दूसरे इलाके के विद्यालय में नामांकन करवा रहे हैं.
विद्यालय में उच्च वर्ग के शिक्षकों की मांग विभाग से की गयी है. नौंवी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए फर्नीचर भी जल्द उपलब्ध करा लिए जायेंगे. मध्य विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों को फिलहाल उच्च वर्ग के छात्रों के पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
मंजर हसन, विद्यालय प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement