36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : सात दिनों से लापता किशोर का शव मिला

मनेर : मंगलवार को मनेर पुलिस ने पिछले सात दिनों से लापता दस वर्षीय किशोर का शव सिघाड़ा पंचायत के भीख बांध प्राथमिक विद्यालय से सटे जर्जर कुएं से बरामद किया. बरामद शव से तेज दुर्गंध आ रही थी. बताया जाता है कि पिछले छह मार्च की शाम से बगल के गांव दयाल चक निवासी […]

मनेर : मंगलवार को मनेर पुलिस ने पिछले सात दिनों से लापता दस वर्षीय किशोर का शव सिघाड़ा पंचायत के भीख बांध प्राथमिक विद्यालय से सटे जर्जर कुएं से बरामद किया. बरामद शव से तेज दुर्गंध आ रही थी. बताया जाता है कि पिछले छह मार्च की शाम से बगल के गांव दयाल चक निवासी संजय साव का दस वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ गोलू घर से खेलने के लिए निकला था इसके बाद वह घर नहीं लौटा. सूरज के पिता ने गांव सहित कई जगहों पर खोजबीन के बाद मनेर थाना में लिखित शिकायत की थी.
मनेर पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.मंगलवार को दोपहर बाद जब स्कूल से सटे कुएं से तेज दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने तलाशी करायी तब किशोर का शव बरामद हुआ. शव की पहचान लापता संजय साव के बेटे दस वर्षीय सूरज के रूप में हुई. संजय ने आरोप लगाया कि उसी के गांव का एक युवक उसके भाई की बाइक चुराना चाह रहे थे. मामला नहीं बनता देख मेरे बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें