19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन में सांसद विधायक समेत 23 पर प्राथमिकी

पटना में एक, मधुबनी में दो, कैमूर में सात व भोजपुर में 13 पर कार्रवाई सांसद रामकुमार शर्मा व समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन भी शामिल मधुबनी : आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी (सदर) अरविंद कुमार के आवेदन पर मेहसौल ओपी में निवर्तमान सांसद रामकुमार शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी […]

पटना में एक, मधुबनी में दो, कैमूर में सात व भोजपुर में 13 पर कार्रवाई
सांसद रामकुमार शर्मा व समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन भी शामिल
मधुबनी : आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी (सदर) अरविंद कुमार के आवेदन पर मेहसौल ओपी में निवर्तमान सांसद रामकुमार शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया गया है कि 10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है.
इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन सांसद ने इसका उल्लंघन करते हुए एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया था. वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात 11.50 बजे सड़क पर तेज आवास में डीजे बजाने के कारण मामला दर्ज कराया गया है तथा डीजे को जब्त कर लिया गया है.
कैमूर : सात पर हुई दर्ज हुआ मामला
आचार संहिता उल्लंघन मामले में कैमूर के मोहनिया में चार व भभुआ में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सीओ ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पोस्टर चांदनी चौक पर लगे हुए थे. इसको लेकर तीनों पार्टियों के जिलाध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के सचिव सरोज कुमार चौबे पर भी मामला दर्ज कराया गया है.
वहीं, भभुआ में नगर पर्षद के इओ अनुभति श्रीवास्तव की टीम ने जिला लोजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर, सोमवार को ही भभुआ एसडीओ जनमेजय शुक्ला ने वाहन में चुनाव प्रचार सामग्री मिलने पर यमुना पासवान पर मामला दर्ज कराया है.
भोजपुर : बिहिया में तीन व सहार में 10 लोगों पर पर कार्रवाई
बिहिया थाने में किसान भवन व प्रखंड कार्यालय की दीवारों पर पोस्टर लगाने के मामले में तीन लोगों पर तथा सहार प्रखंड क्षेत्र में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सहार के बीडीओ सह एआर‌ओ मनीष कुमार ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में जदयू, रालोसपा, भाकपा माले, चंदन, डीजे मोपती समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है.
पटना में विधायक समेत 50 अज्ञात पर मामला दर्ज
पटना : राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन समेत 50 अज्ञात पर पटना के कोतवाली थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
विधायक ने पार्टी कार्यालय से डाकबंगला होते हुए आयकर गोलंबर तक जुलूस निकाला था. विधायक और जुलूस में शामिल उनके समर्थकों के खिलाफ पटना सदर के बीडीओ सह मजिस्ट्रेट रंजीत कमार वर्मा के बयान पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें