Advertisement
पंडारक में शंबुजा, बख्तियारपुर में मालती, मोकामा में शांति विजयी
पंडारक : पंडारक प्रखंड में पंचायत उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वार्ड सदस्य के दो पदों के लिए वोटिंग के बाद मतगणना भी करवा दी गयी. इसमें डभांवा पंचायत के वार्ड संख्या चार में शंबुजा देवी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नंदे पासवान को 15 मतों से पराजित किया. इधर, बरूआने बथोई पंचायत के वार्ड संख्या […]
पंडारक : पंडारक प्रखंड में पंचायत उपचुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वार्ड सदस्य के दो पदों के लिए वोटिंग के बाद मतगणना भी करवा दी गयी. इसमें डभांवा पंचायत के वार्ड संख्या चार में शंबुजा देवी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नंदे पासवान को 15 मतों से पराजित किया. इधर, बरूआने बथोई पंचायत के वार्ड संख्या 15 में काजल कुमारी ने बुच्ची देवी को 180 मतों से पराजित किया. वार्ड सदस्य के लिए खाली पड़े तीन पदों में दर्वे भदौर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में सुरेश पासवान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. बीडीओ तनय सुल्तानियां ने काजल कुमारी को प्रमाणपत्र सौंप दिया, जबकि दो अन्य नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं हो सके. उन्हें बाद में प्रमाणपत्र सौंपे जायेंगे.
मोकामा :मोकामा पंचायत उपचुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को संपन्न हो गया. खाली पड़े पश्चिमी जिला पर्षद सदस्य व दरियापुर वार्ड चार में वार्ड सदस्य पद के लिए वोटिंग करायी गयी. उपचुनाव में वोटरों के बीच खास उत्साह नहीं रहा. महज 34.67 फीसदी वोटरों ने ही वोट डाले. वोट डालने के लिए इवीएम का प्रयोग हुआ. निर्वाची पदाधिकारी के मुताबिक दोपहर के एक बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ. सुबह में मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार देखी गयी, लेकिन 10 बजे के बाद वोटरों का उत्साह कम हो गया. मोकामा में दोनों पदों के लिए हुए मतदान की गणना मंगलवार को होगी.
इधर, घोसवरी प्रखंड की समयागढ़ पंचायत वार्ड संख्या आठ के लिए वार्ड सदस्य उपचुनाव के बाद काउंटिंग भी करा दी गयी. शांति देवी ने 71 मतों से वार्ड सदस्य उपचुनाव जीता. दूसरे स्थान पर रजोवति देवी रहीं. मोकामा निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराये गये हैं.
बख्तियारपुर : रविवार को प्रखंड की काला दियारा पंचायत के वार्ड 17 में वार्ड सदस्य का उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ.
प्रखंड मुख्यालय में मतगणना में मालती देवी ने ज्योति देवी को 148 मतों से पराजित कर दिया. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालती देवी को जहां 231 मत प्राप्त हुए. वहीं, ज्योति देवी को मात्र 83 मत ही प्राप्त हुए. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र प्रदान किया. समर्थकों ने मालती देवी का फूलमाला से स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement