Advertisement
पटना : विभिन्न विवि के लिए सिंडिकेट और सीनेट सदस्य चुने गये
पटना : राज्य सरकार ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में सिंडिकेट और सीनेट सदस्यों का मनोनयन कर दिया है. भाजपा और जदयू के सदस्यों को स्थान मिला है. सभी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल के लिए रहेगा. पटना विश्वविद्यालय में सिंडिकेट के शशिकांत वर्मा और डॉ नवीन कुमार आर्या सदस्य बनाये गये हैं. सीनेट सदस्यों में पूर्व […]
पटना : राज्य सरकार ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में सिंडिकेट और सीनेट सदस्यों का मनोनयन कर दिया है. भाजपा और जदयू के सदस्यों को स्थान मिला है.
सभी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल के लिए रहेगा. पटना विश्वविद्यालय में सिंडिकेट के शशिकांत वर्मा और डॉ नवीन कुमार आर्या सदस्य बनाये गये हैं. सीनेट सदस्यों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष सिन्हा, पूर्व एमएलसी किरण घई, डॉ नंद कुमार तिरियार, विक्की कुमार राय, नीतीश कुमार टनटन, रूबेल रविदास, वीरेंद्र कुमार शाह, अमित कुमार, अरविंद निषाद और अंजुम आरा को मनोनीत किया गया है.
तिलका मांझी भागलपुर विवि में सिंडिकेट सदस्य के रूप में एमएलसी संजीव कुमार सिंह, डॉ शैलेश्वर प्रसाद, प्रो ललित नारायण मंडल, श्रीराम प्रकाश गुप्ता और प्रो हरपाल कौर मनोनीत हुईं. सीनेट सदस्यों में मुकेश कुमार सिंह, आशीष सिंह, जयप्रीत मिश्रा, अभिनव कुमार, पप्पू निषाद, सरोज चौधरी, महादेव मंडल, वीरेंद्र कुशवाहा, अरविंद पटेल और हसनैन अंसारी शामिल हैं.
वीएन मंडल विवि मधेपुरा में प्रो रामनरेश सिंह, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, गुंजेश्वर साह और वीणा भारती तथा गौतम कुमार को सिंडिकेट का सदस्य तथा प्रो विनय चौधरी, भावेश कुमार झा, बुलबुल सिंह, आनंदी मेहता, डॉ अमरदीप, अशर्फी सदा, विनोद कुमार कुरांव, प्रो दीप नारायण यादव, रंजन कुमार और लखन ठाकुर को सीनेट सदस्य चुना गया है.
वीर कुंवर सिंह विवि आरा में विधायक वशिष्ट सिंह, कन्हैया सिंह, नरेंद्र प्रताप पाली, विद्यानंद विकल और पूर्व विधायक सुखदा पांडेय को सिंडिकेट सदस्य तथा प्रेम रंजन कुमार, सुशील कुमार, मोनू गिरि, डॉ विनोद कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद कुमार रजक, राधा किशन गोंड, कृष्णदेव यादव, कामेश्वर कुशवाहा और अमरेश चौधरी को सीनेट का सदस्य चुना गया है. कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि, दरभंगा में डॉ विनय कुमार चौधरी, एमएलसी दिलीप कुमार चौधरी, अजीत चौधरी, रूदल राय और शकुंतला गुप्ता को सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया गया है. डॉ डीके झा, पद्मश्री मोहन मिश्र, विमलेश कुमार, डॉ विनोदानंद झा, कुंवर जी झा, रामप्रवेश पासवान, उमेश शर्मा, दुर्गेश राय, मदन प्रसाद राय और सुनील भारती को सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है.
जेपी विवि छपरा में इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, चंद्रमा सिंह, प्रो विपिन बिहारी और संगीता देवी को सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया गया है. अभय कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवि प्रकाश त्रिपाठी, नवलेश कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, नंदकिशोर प्रसाद, ललन मांझी, जयप्रकाश साह, मुर्तजा अली कैसर, राखी कुशवाहा और मुन्ना पटेल को सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है.
वीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एमएलसी खालिद अनवर, डॉ एनएन शाही, डॉ नरेंद्र सिंह, अरुण कुशवाहा और डॉ शारदा सिन्हा को सिंडिकेट का सदस्य तथा मनोज वत्स, केसरी नंदन शर्मा, धनंजय कुमार, दिनेश चंद्र प्रसाद, संजय वर्मा, हेमराज राम, राजकिशोर ठाकुर, गायत्री पटेल, सिद्धार्थ पटेल, देव कुमार चौरसिया को सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है. ललित नारायण मिथिला विवि में एमएलसी दिलीप कुमार चौधरी, डॉ हरिनारायण सिंह, डॉ विनोद चौधरी, विधायक लक्ष्मेश्वर राय और मीना कुमारी को सिंडिकेट का सदस्य बनाया गया है.
डॉ मुरारी मोहन झा, सुमन कुमार, डॉ आदित्य
नारायण चौधरी, हाफिज मोहम्मद अबु शमा, अजीत चौधरी, सुजीत पासवान, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, श्याम किशोर प्रधान, अश्वमेघा देवी और उदय कांत चौधरी को सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है.
अरबी फारसी विवि
मौलाना मजहरउल हक अरबी फारसी विवि में प्रो अजफर शम्सी, डॉ खुर्शीद अनवर, एमएलसी तनवीर अख्तर, अब्दुल कयूम अंसारी, अस्मत नौशवा को सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया गया है. सैयद खालिद कमाल, सैयद माज आरफी, मोहिबुल हक, इकबाल अहमद सिराजी, रजिक अहमद, मुन्ना चौधरी, नथुनी खरवार, कमरू जमा अंसारी, इमामुद्दीन राइन, नीलम अब्बास चौधरी को सीनेट सदस्य मनोनीत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement