13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा नियुक्ति का अंतिम परिणाम जारी, 1665 अभ्यर्थी सफल, देखें रिजल्ट, …जानें कब मिलेगा नियुक्ति पत्र

पटना : बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने शुक्रवार को दारोगा के 1717 पदों के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी. इनमें 1665 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 52 पद रिक्त रह गये हैं. सामान्य वर्ग से 884, पिछड़ा वर्ग से 169, अति पिछड़ा 294, एसी से 248, एसटी से नौ, पिछड़ा वर्ग महिला 48 […]

पटना : बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने शुक्रवार को दारोगा के 1717 पदों के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी. इनमें 1665 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 52 पद रिक्त रह गये हैं. सामान्य वर्ग से 884, पिछड़ा वर्ग से 169, अति पिछड़ा 294, एसी से 248, एसटी से नौ, पिछड़ा वर्ग महिला 48 और स्वतंत्रता सेनानी कोटे से 13 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इन्हें 14 -15 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा. इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा का प्रवेशपत्र औरव फोटो युक्त पहचानपत्र लेकर जाना होगा. 25 मार्च से 25 अप्रैल तक डीजी कार्यालय में योगदान देना होगा. मालूम हो कि पटना हाइकोर्ट की डबल बेंच ने पांच फरवरी को इसकी मेधा सूची पर लगी रोक को हटा दिया था.

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें…

दारोगा के 1717 पदों के लिये तीन लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थी ने 11 मार्च व 15 अप्रैल को प्रारंभिक लिखित परीक्षा दी थी. चार मई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी हुआ. 22 जुलाई को मुख्य लिखित परीक्षा हुई. इसका परिणाम पांच अगस्त को जारी कर दिया गया. इसमें सफल अभ्यर्थियों की 29 सितंबर को शारीरिक परीक्षा पूरी कर ली गयी. मेधा सूची तैयार कर आयोग अंतिम परिणाम जारी ही करने वाला था कि परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों ने बहाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. बिहार पुलिस सब-आर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएसएससी) ने दारोगा बहाली में हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के फैसले को चुनौती दी है. इस कारण परिणाम पर रोक लग गयी. बाद में आयोग ने बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बताते हुए डबल बैंच में परिणाम पर लगी रोक को हटाने के लिये अपील की जिस पर कोर्ट ने कुछ दिन पहले रोक हटाने का आदेश जारी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें