Advertisement
ब्रांडेड कंपनी के नकली अंडरगार्मेंट जब्त
पटना सिटी : नक्कालों के लिए सेफ जोन बने पटना सिटी में शुक्रवार की शाम फिर पुलिस ने छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी की अंडरगार्मेट, पेंट,चायपत्ती व अन्य सामान बरामद किये है. छापेमारी की यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पूर्वी नंदगोला मुहल्ले में हुई है. पुलिस ने छापेमारी के दरम्यान कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति […]
पटना सिटी : नक्कालों के लिए सेफ जोन बने पटना सिटी में शुक्रवार की शाम फिर पुलिस ने छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी की अंडरगार्मेट, पेंट,चायपत्ती व अन्य सामान बरामद किये है.
छापेमारी की यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पूर्वी नंदगोला मुहल्ले में हुई है. पुलिस ने छापेमारी के दरम्यान कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बरामद किये गये सामानों की कीमत लगभग दस लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कंपनी के मुस्तफा हुसैन व मुमताज हुसैन ने आकर सूचना दी कि ब्रांडेड कंपनी के नकली सामान पैक कर बेचने का काम चल रहा है.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने किराये के मकान में संचालित गोदाम में छापेमारी की. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उपेंद्र महतो के मकान में खाजेकलां थाना क्षेत्र के निवासी मो रिंकु दो हाॅल नुमा कमरे को किराया पर लेकर सामान की पैकिंग कर यहां से भेजने का काम करता था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पकड़े गये मो रिंकु ने बताया कि राजीवनगर निवासी राजेश यादव उसे यह सामान हाजीपुर व पटना समेत अन्य जगहों से लाकर देता था.
पकड़े गये मो रिंकु की निशानदेही पर राजेश के खिलाफ छापेमारी की जायेगी. पुलिस टीम जब वहां छापेमारी की तो वहां पर ब्रांडेड कंपनी की गंजी, जांघिया,बाथरूम व टॉयलेट क्लिनर, ब्रांडेड कंपनी के पेंट को जब्त किया गया.
छापेमारी के दरम्यान पुलिस टीम ने कंपनी के नाम से मिलते -जुलते रैपर व तैयार प्रोडक्ट के साथ खुली चायपत्ती भी बरामद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement