9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मरीजों को जेनेरिक दवाएं लिखें चिकित्सक

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जन औषधि केंद्र में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल महापौर सीता साहु ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाभ समाज के कमजोर वर्ग को मिलता है. इसका लाभ अधिक-से-अधिक लोगों को मिले, इसके लिए आवश्यक है कि चिकित्सक जेनेरिक दवाओं को […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जन औषधि केंद्र में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल महापौर सीता साहु ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाभ समाज के कमजोर वर्ग को मिलता है.
इसका लाभ अधिक-से-अधिक लोगों को मिले, इसके लिए आवश्यक है कि चिकित्सक जेनेरिक दवाओं को मरीजों के हित में लिखें. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि जन औषधि केंद्र में सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवा मिलती है. यह बाजार दर से 50 से 90 फीसदी सस्ती होती है. देश में पांच हजार से अधिक केंद्र हैं.
अधीक्षक ने केंद्र के संचालक से योजना से जुड़ी दवा को स्टोर में रखने को कहा ताकि मरीज को बाहर का आश्रय नहीं लेना पड़े. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने इसे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताया. आयोजन में निश्चतेना विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, डॉ अरविंद कुमार,डॉ रवि रंजन कुमार रमण, योजना के जोनल मैनेजर प्रीतम सिंह व मार्केटिंग अफसर राकेश शर्मा ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र यादव व अतिथियों का स्वागत केंद्र संचालक जितेंद्र सिंह ने किया. आयोजन में श्याम नंदन यादव, सुमन सिंह, राकेश सिंह, कंवलजीत सिंह आदि शामिल थे.
इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुना. प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्य उपयोग की 800 दवाएं की कीमत नियंत्रित की गयी. जो बीमारी से धीरे-धीरे लोगों को बचाने का प्रयास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें