24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शुरू हुई सरकारी सब्जी की बिक्री

पटना : सरकारी वैन और ऑनलाइन माध्यम से मंगलवार से पटना में सरकारी सब्जी की बिक्री शुरू हो गयी. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने इस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश की हर थाली में बिहार की तरकारी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही बिहार की सब्जी देश से […]

पटना : सरकारी वैन और ऑनलाइन माध्यम से मंगलवार से पटना में सरकारी सब्जी की बिक्री शुरू हो गयी. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने इस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश की हर थाली में बिहार की तरकारी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही बिहार की सब्जी देश से बाहर भी जायेगी. पटनावासी आॅनलाइन भी सरकारी सब्जी खरीद सकते हैं.
इसके लिए तरकारी वेबसाइट पर बुकिंग हो सकती है. सरकारी सब्जी वाला वैन डोर-टू-डोर जायेगा. इसके अलावा मोहल्ले में भी वैन एक तय जगह पर खड़ा होकर सब्जी की बिक्री करेगा. सचिवालय कर्मियों की सुविधा के लिए जल्द ही एक नयी व्यवस्था शुरू होगी. तीन सौ रुपये से अधिक की सब्जी लेने पर होम डिलेवरी की भी सुविधा होगी. जल्द ही मोबाइल एप भी लांच किया जायेगा.
बाजार से सस्ती सब्जी बेचने के लिए रखे जायेंगे सर्वेयर : हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शुरू में एक हफ्ते तक वैन पर सब्जी बिक्री का फीडबैक लिया जायेगा. सभी बाजारों में एक-एक सर्वेयर रखे जायेंगे. सर्वे के आधार पर किसानों को उनकी सब्जियों के भाव दिये जायेंगे.
मंत्री ने कहा कि सब्जी बिक्री की इस व्यवस्था से किसानों को लाभ पहुंचेगा. लोगों को बाजार से कम कीमत पर सब्जी मिलेगी. सुधा की तरह पूरे बिहार में इसका नेटवर्क बनेगा. किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा. आने वाले समय में जैविक सब्जी भी लोगों को उपलब्ध होगी. आने वाले समय में आउटलेट के जरिये सब्जी की बिक्री होगी. सब्जी की गुणवत्ता बरकरार रहे इसके लिए खेत से लेकर बिक्री स्थल तक कोल्ड चेन बनेगा. अपर मुख्य सचिव अतुल प्रकाश ने कहा कि सब्जी बिक्री के लिए बिग बाजार, सुधा, मदर डेयरी आदि से समझौता होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें