23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : विवादों के बीच तख्त साहिब के जत्थेदार ने दिया इस्तीफा

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के बीच चल रही खींचतान में उस समय नया मोड़ आ गया, जब रविवार को तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने प्रबंधक कमेटी के महासचिव को पत्र भेज कर जत्थेदार की पद से इस्तीफा देने की […]

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के बीच चल रही खींचतान में उस समय नया मोड़ आ गया, जब रविवार को तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने प्रबंधक कमेटी के महासचिव को पत्र भेज कर जत्थेदार की पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
महासचिव को भेजे पत्र में जत्थेदार ने कहा है कि दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की अपार कृपा से 35 वर्षों से तख्त साहिब में बतौर जत्थेदार की सेवा निभा रहा हूं. सतगुरु की कृपा से तख्त श्री पटना साहिब का प्रचार-प्रसार करवाया, जो सारे संसार की संगत के सामने है.
यह बात कुछ धार्मिक व राजनीतिक लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही है. तख्त साहिब के मान-सम्मान को घटाने के लिए मेरे ऊपर तरह-तरह के झूठे इल्जाम लगाये जा रहे हैं, जिसका स्पष्टीकरण संगत के सामने हो चुका है. फिर भी बार-बार झूठ बोल गुमराह किया जा रहा है.
तख्त साहिब के मान-सम्मान को मुख्य विषय रखते हुए बिना किसी दबाव व डर के मैं दशमेश पिता की बख्शी जत्थेदार की पदवी से इस्तीफा दे रहा हूं. महासचिव को पत्र भेजने के उपरांत जत्थेदार ने सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह को अपना दायित्व व दरबार साहिब की चाबी सौंप दी.
इस मामले में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित का कहना है कि जत्थेदार की ओर से इस्तीफा दिया गया है, यह अच्छी बात है. अकाल तख्त से इनके मामले में जो फैसला आयेगा, उसे अमल में लाया जायेगा. हालांकि, पांच मार्च को प्रस्तावित प्रबंधक कमेटी की बैठक में फैसला लिया जायेगा. दूसरी ओर, कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा का कहना है कि जत्थेदार साहिब के इस्तीफे पर 14 मार्च को होने वाली प्रबंधक कमेटी की बैठक में फैसला होगा. अभी कुछ नहीं कहेंगे.
संगतों ने जताया आक्रोश
जत्थेदार के इस्तीफा देने की बात जब तख्त साहिब में संगतों के बीच पहुंची, तो जत्थेदार के पक्ष में आयी संगत आक्रोशित हो गयी. कमेटी के पूर्व कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, दमनजीत सिंह रानू, सतनाम बग्गा व इंद्रजीत बग्गा समेत अन्य लोगों का कहना है कि गुरुघर की मर्यादा के खिलाफ प्रबंधक कमेटी के कुछ सदस्य व पदधारक कार्य कर रहे हैं, जिसका संगत विरोध करेगी. संगत ने कमेटी के फैसला आने तक दरबार साहिब में सेवा करने का आग्रह भी जत्थेदार से किया. इस दरम्यान सीनियर मीत ग्रंथी से जबरन चाबी लेकर जत्थेदार को सौंप दिया है.
जांच कमेटी पहुंची
जत्थेदार के खिलाफ प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा की गयी शिकायत पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से गठित जांच कमेटी के तीन सदस्य रविवार को जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से उनका पक्ष लेने के लिए पटना साहिब पहुंचे.
इसमें कमेटी के को-ऑर्डिनेटर व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एडिशनल सचिव सरदार सुखदेव सिंह भूरा कोहना, सदस्य राजिंदर सिंह मेहता व भगवंत सिंह सायलका शामिल थे. एडिशनल सचिव सरदार सुखदेव सिंह ने बताया कि विर्मश कर कमेटी वापस लौट गयी है, जो अपनी रिपोर्ट वहां देगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel