Advertisement
कमरे में भोजन सामग्री, बरामदे पर होती है बच्चों की पढ़ाई
मोकामा : प्राथमिक विद्यालय, खारपर, पोखरपर, गोसांईं गांव, घोसवरी में साधन के अभाव में यहां पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय में महज एक कमरा व बरामदा है. कमरे में भोजन सामाग्री रखी जाती है, जबकि बरामदे पर स्कूली बच्चों की पढ़ाई होती है. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रभात खबर की टीम स्कूल का […]
मोकामा : प्राथमिक विद्यालय, खारपर, पोखरपर, गोसांईं गांव, घोसवरी में साधन के अभाव में यहां पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय में महज एक कमरा व बरामदा है. कमरे में भोजन सामाग्री रखी जाती है, जबकि बरामदे पर स्कूली बच्चों की पढ़ाई होती है. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्रभात खबर की टीम स्कूल का हाल जानने पहुंची. स्कूली बच्चे स्कूल से थोड़ी दूरी पर खेल रहे थे.
मीडियाकर्मियों पर नजर पड़ने पर मौजूद दो शिक्षिकाओं ने बच्चों को बुलाकर बरामदे पर बैठने को कहा. वहीं, शिक्षिकाओं ने पाठन का कार्य शुरू कराया. स्कूल में एक भी रसोईया मौजूद नहीं थी. इस बाबत एक शिक्षिका ने बताया कि मिड डे मील बनाकर रसोईया घर चली गयी, लेकिन एमडीएम पर नजर नहीं पड़ी.
स्कूल प्रभारी भी विद्यालय से नदारद दिखे. बताया गया कि प्रभारी शिक्षक बाजार से बच्चों के लिए अंडा लाने गए हैं. वहीं ,शिक्षिका ने प्रभारी से मोबाइल पर बात कर विद्यालय से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायी. इस विद्यालय में 125 बच्चे नामांकित हैं. प्रतिदिन 70 से 75 बच्चों की उपस्थिति दर्ज होती है, लेकिन इसके विपरीत महज 38 बच्चे विद्यालय में मौजूद थे.
स्थानीय लोगों का कहना था कि कई दिनों से बच्चों की उपस्थिति कम है. यहां बच्चे खेलकूद में ही समय बिताकर घर लौट जाते हैं. विद्यालय में बैठने की जगह नहीं है. विपरीत मौसम में बरामदे में बच्चों का पढ़ना मुश्किल है. चार शिक्षकों में एक दूसरे विद्यालय में पदस्थापित हैं, जबकि तीन शिक्षकों में एक अक्सर किसी वजह से गायब रहते हैं.
क्या कहना है बच्चाें का व स्कूल प्रभारी का
कई सहपाठी अपने मजदूर माता-पिता के साथ टाल चले गये हैं. कई दिनों से बच्चों की संख्या कम है.
मनखुस, वर्ग पांच
स्कूल में बैठने में परेशानी होती है. बरामदे पर दर्जनों बच्चे को बैठाया जाता है. बारिश में दिक्कत होती है.
अमित कुमार, वर्ग पांच
यहां सभी वर्ग के बच्चे को एक साथ बैठाया जाता है. बैठने में दिक्कत को लेकर बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया.
विकास कुमार, वर्ग तीन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement