9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : लापता किसान की हत्या पानी भरे गड्ढे में मिला शव

फतुहा : लापता किसान की हत्या पानी भरे गड्ढे में मिला शव फतुहा : थाना क्षेत्र के बांकीपुर मछरियांवा के पास अलंग के नीचे पानी भरे गड्ढे से ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार की सुबह फतुहा पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. युवक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र […]

फतुहा : लापता किसान की हत्या पानी भरे गड्ढे में मिला शव
फतुहा : थाना क्षेत्र के बांकीपुर मछरियांवा के पास अलंग के नीचे पानी भरे गड्ढे से ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार की सुबह फतुहा पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. युवक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र जानकी टोला निवासी स्व टुनु राय के पुत्र ललन राय (35)वर्ष के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम ललन अपने घर जानकी टोला से अपने दूसरे घर फतुहा के मौजीपुर लौट रहा था.तभी अपराधियों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को बांकीपुर मछरियांवा के सड़क किनारे अलंग के नीचे पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. गुरुवार की अहले सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. शव पर चाकू व नुकीले हथियार के कई दाग मौजूद थे. इस संदर्भ मेें मृतक के भाई राजा गोप ने थाने मेें अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
खेत का पटवन करने गया था ललन
मृतक ललन राय की जानकी टोला के अलावा मौजीपुर में भी घर है. वह बुधवार को ही जानकी टोला आया था. बीते शाम खेत पटवन कर रहा था. पटवन के बाद मृतक घर से भाइयों को यह कहकर निकला कि वह नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर स्थित दूसरे मकान में जा रहा है,जबकि सुबह उसका शव बरामद किया गया. मृतक के दो भाई अपने परिवार के साथ जानकी टोला में ही रहते हैं. दूसरी ओर, ग्रामीण सूत्रों से जानकारी के अनुसार पटवन कर घर लौटने के बाद ललन राय अपने कुछ दोस्तों के साथ बांकीपुर मछरियावां मोड़ के पास दुकान पर अंडा खा रहा था. इसके बाद वह कहां गया, किसी को नहीं मालूम चल पाया. पुलिस हर पहलु पर जांच में जुटी है, लेकिन हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है.इस संबध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच में तेजी आयेगी. फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
पालीगंज : चार दिनों से लापता बच्चे का सुराग नहीं
पालीगंज : चंढोस मोड़ से चार दिन पूर्व खेलने के क्रम में लापता हुए बच्चा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है .परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय चंढोस मोड़ स्थित मधेश्वर पासवान का 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार 24 फरवरी की सुबह से खेलने के दौरान गायब हो गया था .परिजनों ने सारे सगे- संबंधियों के घर खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है. गुरुवार की शाम परिजनों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें