कानून के रखवाले ही तोड़ रहे कानून, तो आम आदमी का क्या
सुरक्षा और शांति की जिम्मेवारी उठानेवाली वरदी लगातार विवादों व आरोपों में घिरती दिख रही है. पुलिसकर्मियों के हाथ लापरवाह साबित हो रहे हैं. सर्विस रिवॉल्वर की गोलियां बेकसूरों की छाती भेद रही हैं, तो वरदीधारियों के हाथ खून से लाल हो रहे हैं. लापरवाही का सबक सजा के रूप में मिलने के बावजूद वरदी दागदार हो रही हैं. जून माह के अंतिम दस दिनों के आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि पुलिसकर्मी कितने लापरवाह हो गये हैं और वरदी खून के छींटे से कितनी लाल. पेश है विजय सिंह की एक रिपोर्ट.
लड़की ने ही राहुल को बुलाया था अपने घर पर
पटना : गौरी चक थाने के दौलतपुर ग्राम स्थित आवास पर राहुल कुमार को उसकी प्रेमिका ने ही मिलने के बुलाया था. राहुल जब मिलने के लिए पहुंचा तो ग्रामीणों ने देख लिया और इस बात की जानकारी प्रेमिका के पिता व भाई को दे दी. इसके बाद पिता व भाई ने मिल कर लाठी-डंडे से राहुल की काफी पिटाई की, जिससे वह अधमरा हो गया. प्रेमिका के मना करने के बावजूद उसके परिजन लगातार उसे पीटते रहे और प्रेमिका को कमरे में बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को घर से बाहर निकाला था. यह खुलासा राहुल की प्रेमिका ने किया है. प्रेमिका का रविवार को धारा 164 के तहत बयान कराया गया है, जिसमें इसकी जानकारी दी है.
दस लोगों ने दिया था घटना को अंजाम : प्रेमिका के बयान के आधार पर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इस घटना को उसके पिता अभय सिंह के साथ ही उदय सिंह, गुलशन कुमार, वीरेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, महेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, रौशन कुमार, गोविंदा कुमार, व सुरेश सिंह ने अंजाम दिया था. इस मामले में फिलहाल गोविंद कुमार व रौशन कुमार पुलिस की गिरफ्त में है. बाकी अन्य फिलहाल फरार है.
फॉरेंसिक टीम ने भी की जांच : फॉरेंसिक विभाग की टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची और वहां से खून से लथपथ बाल व खून के नमूना को बरामद किया गया.
हमेशा होती थी बातचीत : पुलिस ने राहुल व उसकी प्रेमिका के मोबाइल फोन को खंगाला तो यह जानकारी मिली कि इन दोनों के बीच काफी देर तक घटना के दिन भी बातचीत हुई थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि राहुल व लड़की के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है. परिजनों द्वारा राहुल को अपने ही घर में लड़की के साथ देखने के बाद घटना को अंजाम दिया गया.
हत्या के बाद दौलतपुर में तनाव : दौलतपुर डीह में राहुल की हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है. गांव के लोग घटना को लेकर दो फांक हो गये हैं. लोगों का आक्रोश आरोपित सिपाही परिवार के प्रति है. वहीं सिपाही अभय परिवार सहित फरार है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. उधर दौलतपुर डीह के राहुल हत्याकांड में आरोपित सिपाही अभय सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गयी है.