पटना : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड मध्यमा परीक्षा के आयोजन व परीक्षाफल के प्रकाशन के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार करेगा. इसके साथ बोर्ड विद्यालयों के लिए भी एकेडमिक कैलेंडर तैयार करेगा. बिहार संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय संघ की ओर से यह जानकारी दी गयी है. शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों व प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड अध्यक्ष डॉ भारती मेहता से मुलाकात कर उनके साथ वार्ता की. बताया गया है कि इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने समेत अन्य बिंदुओं पर आश्वस्त किया.
Advertisement
पटना : संस्कृत बोर्ड तैयार करेगा एकेडमिक कैलेंडर
पटना : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड मध्यमा परीक्षा के आयोजन व परीक्षाफल के प्रकाशन के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार करेगा. इसके साथ बोर्ड विद्यालयों के लिए भी एकेडमिक कैलेंडर तैयार करेगा. बिहार संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय संघ की ओर से यह जानकारी दी गयी है. शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों व प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड […]
रसीद कटाने के दिन ही जारी हो जायेगा प्रमाणपत्र : बताया गया है कि अंकपत्र की प्रतिलिपि, मूल प्रमाणपत्र, प्रवजन प्रमाणपत्र आदि अर्जेंट रसीद कटाने पर उसी दिन निर्गत कर दिया जायेगा. जबकि, सामान्य रसीद कटाने पर चार दिनों के अंदर निर्गत किया जायेगा. नाम, पिता का नाम, जाति, जन्मतिथि आदि सुधार के लिए जिन कागजात की जरूरत होती है, उसे आवेदन के साथ ही जमा करना होगा. इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर चिपकायी जायेगी. संघ की ओर से बताया गया है कि विभिन्न कार्यालयों से जुलाई 2018 तक प्राप्त पत्रों के आलोक में 15 मार्च तक सत्यापन कर लिया जायेगा.
मूल्यांकन व अन्य भत्ते पर जल्द फैसला
उसके बाद फरवरी-मार्च तक प्राप्त पत्रों के आलोक में सत्यापन कर आगामी जून माह तक संबंधित कार्यालयों को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. इसके अलावा संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए संगोष्ठियों का आयोजन, वर्ष 2017-18 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक व अन्य भत्ते का भुगतान जल्द करने आदि का निर्णय लिया गया. वार्ता के दौरान बोर्ड की ओर से सचिव अनिल कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार, संघ के महासचिव दयानंद झा, संयुक्त सचिव अवधेश कुमार सिंह व सूर्यपत सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement