Advertisement
दानापुर : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक व एक लाख रुपये की रहे थे मांग
दानापुर : बाइक व एक लाख दहेज की खातिर सुसरालवालों ने विवाहित की हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद विवाहित की लाश को गायब कर देने का मामला सामने आया है. घटना शाहपुर थाने के रघुरामपुर चनवारी की बतायी गयी. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गये. मृतका गायत्री की […]
दानापुर : बाइक व एक लाख दहेज की खातिर सुसरालवालों ने विवाहित की हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद विवाहित की लाश को गायब कर देने का मामला सामने आया है. घटना शाहपुर थाने के रघुरामपुर चनवारी की बतायी गयी. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गये.
मृतका गायत्री की मां मोतीझारी देवी ने थाने में मृतका के पति धनेश्वर राय, भैंसुर उमेश राय व उनकी पत्नी, छबीनाथ राय व उनकी पत्नी व धनेश्वर के जीजा अजय राय समेत आदि लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि मनेर के मौलीनगर निवासी मोतीझारी देवी ने बताया कि अपनी पुत्री गायत्री की शादी 20 मई 2018 में शाहपुर थाने रघुरामपुर चनवारी निवासी स्व रामाकांत राय के पुत्र धनेश्वर राय के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि पिछले दस दिनों से मेरी पुत्री गायत्री को ससुराल वाले बाइक व एक लाख रुपये मां से मांग कर लाने को कहा था और नहीं लाने पर जान मारने की धमकी दी थी. मेरी पुत्री फोन पर घटना की सारी जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया कि सोमवार को पुत्री के ससुराल रघुरामपुर गयी तो पुत्री नहीं थी और उसके ससुराल वाले भी कोई नहीं थे. आस-पड़ोस वालों ने बताया कि सभी फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर मृतका के पति, भैंसुर व उसकी गोतनी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement