21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : दो मवेशी चोरों को बनाया बंधक छुड़ाने पहुंची पुलिस से हाथापाई

दो घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल मोकामा : ग्रामीणों ने बंधक बनाकर दो मवेशी चोरों के साथ जमकर मारपीट की. वहीं चोरों को मुक्त कराने पुलिस पहुंची तो ग्रामीण उनसे भिड़ गये. यह घटना मोकामा थाने के शिवनार गांव में रविवार को हुई. ग्रामीणों के हंगामे से तकरीबन दो घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति […]

दो घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल
मोकामा : ग्रामीणों ने बंधक बनाकर दो मवेशी चोरों के साथ जमकर मारपीट की. वहीं चोरों को मुक्त कराने पुलिस पहुंची तो ग्रामीण उनसे भिड़ गये. यह घटना मोकामा थाने के शिवनार गांव में रविवार को हुई. ग्रामीणों के हंगामे से तकरीबन दो घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया गया.
शिवनार में शनिवार की देर रात तकरीबन आधा दर्जन चोर घुस गये. वहीं, दो किसानों के तीन मवेशियों की चोरी कर ली. उचक्के टाल इलाके में पिकअप वैन पर मवेशियों को लोड कर रहे थे. इस बीच किसानों को चोरी का पता चल गया. लोगों ने पीछा कर टाल में मवेशी चोरों को घेर लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चार उचक्के मौके से फरार हो गये, जबकि दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया.
चोरों को नाव से दियारा में ले जाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी. इधर, रविवार की सुबह पुलिस को चोरों को बंधक बनाकर मारपीट की सूचना मिली. पुलिसकर्मियों ने दियारे में पहुंचकर चोरों को मुक्त कराने का प्रयास किया. इस बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोग लापरवाही का आरोप लगा पुलिस से भिड़ गये. वहीं, चोरों को मुक्त करने से इन्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि तकरीबन 17 मवेशियों की चोरी हो गयी, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब रही.
ग्रामीण हंगामा करते हुए एनएच 31 तक पहुंच गये. ग्रामीणों को उग्र देखकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. तब जाकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. बाद में चोरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें