पटना : राज्य भर में प्रखंडों में आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर काम शुरू नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रखंडों में बस पड़ाव व पंचायतों में बस स्टॉप बनाने का निर्देश अक्तूबर 2018 में दिया था.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि गांव-गांव सड़क निर्माण होने से लोगों की आकांक्षाएं व अपेक्षाएं काफी बढ़ी हैं. ऐसे में प्रखंडों में बस पड़ाव व पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण जरूरी है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को मिली थी. तीन माह बाद बीतने पर भी यात्री सुविधाओं के लिए बस पड़ाव बनाने की दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके.