Advertisement
पटना : मस्तु पर निगरानी-इडी की भी कार्रवाई
एडीजी मुख्यालय ने गुंजन खेमका हत्याकांड का किया खुलासा पटना : कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या में शूटर अभिषेक कुमार उर्फ मस्तु पर निगरानी और इडी भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं. बिहार पुलिस उसकी संपत्ति जब्त कराने का प्रस्ताव तैयार कर रही है. सीसीए के तहत भी उस पर कार्रवाई की जायेगी. […]
एडीजी मुख्यालय ने गुंजन खेमका हत्याकांड का किया खुलासा
पटना : कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या में शूटर अभिषेक कुमार उर्फ मस्तु पर निगरानी और इडी भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं. बिहार पुलिस उसकी संपत्ति जब्त कराने का प्रस्ताव तैयार कर रही है.
सीसीए के तहत भी उस पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस उसकी पटना शहर और अन्य स्थानों पर संपत्ति चिह्नित कर रही है. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने रविवार को बताया कि जगली प्रसाद लेन, चौक शिकारपुर निवासी कुख्यात मस्तु और उसके साथी राहुल आनंद उर्फ चीकू निवासी बंगाली कॉलोनी बेगमपुर, थाना चौक पटना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों को वैशाली पुलिस ने हाजीपुर स्थित पासवान चौक से गिरफ्तार किया था. अभी तक जांच में खेमका की हत्या का कारण महुआ रोड स्थित भूखंड की खरीद को लेकर हुआ विवाद है.
इस मामले में अभी कई लोगाें की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने सिटी इलाके में कई संपत्तियों की पहचान कर ली है. जिस जमीन को खरीदने के लिए गुंजन खेमका ने एडवांस दिया था उस जमीन को मस्तु चाह रहा था. मस्तु नहीं चाहता था कि खेमका इस जमीन को ले. धमकी के बाद भी गुंजन खेमका ने जमीन से खरीदने से हाथ पीछे नहीं किये तो मस्तु ने उनकी हत्या कर दी.
कारोबारी गुंजन खेमका की 21 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र थाना हाजीपुर अंतर्गत रामभरोसे हिन्दू हाेटल के समीप गोलीमार हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पिता गोपाल खेमका ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले के खुलासे के लिसे एसआइटी का गठन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement