Advertisement
पटना : इमरजेंसी के बाद भी नहीं पहुंची 102 एंबुलेंस सेवा
पटना : इमरजेंसी में मरीजों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 102 व 108 एंबुलेंस सेवा शहर में दम तोड़ रही है. गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है. इस तरह का ताजा मामला गर्दनीबाग स्थित […]
पटना : इमरजेंसी में मरीजों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 102 व 108 एंबुलेंस सेवा शहर में दम तोड़ रही है. गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है.
इस तरह का ताजा मामला गर्दनीबाग स्थित स्लम बस्ती में आया है, जहां महिला मरीज को एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण वह अस्पताल नहीं पहुंच पायी. इस तरह का एक मामला नहीं बल्कि रोजाना शहर में देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग की रहने वाली राधा देवी सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी और उनका दाहिना पैर टूट गया. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह अस्पताल नहीं पहुंच पायी. नतीजा बाद में राधा देवी का पैर सड़ गया. पति धुरिलाल सहनी का कहना है कि डॉक्टर सड़े हुए मांस को काट ऑपरेशन करने की बात कह रहे.
वहीं, जब राधा देवी की स्थिति अधिक खराब हुई, तो शनिवार को पास के एक समाजसेवी विवेक विकास ने राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल ले जाने की पहल की. विवेक ने 8084769653 मोबाइल नंबर से 102 एंबुलेंस सेवा नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. विवेक व महिला के परिजनों का कहना था कि घंटों फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आयी.
मुझे बताएं, होगी कार्रवाई
हमारे एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर नहीं है. फोन आने पर मरीज को समय पर एंबुलेंस सेवा दी जा रही है. महिला को क्यों नहीं एंबुलेंस मिली, इसका पता लगा रहा हूं. मरीज को एंबुलेंस नहीं मिलता, तो राज्य स्वास्थ्य समिति में इसकी शिकायत करें. साथ ही मुझे भी बताएं.
अंजनी कुमार, इंचार्ज, 102 एंबुलेंस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement