Advertisement
पटना : 24 बिल्डरों को नोटिस देना होगा 10 लाख जुर्माना
पटना : रेरा ने बिना निबंधन के रियल स्टेट का काम करनेवाले 24 बिल्डरों को नोटिस जारी की है. नये प्रावधान के अनुसार इस तरह के बिल्डरों को विलंब शुल्क तो देना ही होगा साथ ही इन पर न्यूनतम 10 लाख का जुर्माना भी लगाया जायेगा. रेरा के चेयरमैन अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि स्वत: […]
पटना : रेरा ने बिना निबंधन के रियल स्टेट का काम करनेवाले 24 बिल्डरों को नोटिस जारी की है. नये प्रावधान के अनुसार इस तरह के बिल्डरों को विलंब शुल्क तो देना ही होगा साथ ही इन पर न्यूनतम 10 लाख का जुर्माना भी लगाया जायेगा.
रेरा के चेयरमैन अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि स्वत: संज्ञान लेते हुए जिन बिल्डरों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, उनका निर्माण कार्य पाया जाता है तो 10 लाख का जुर्माना वसूला जायेगा.
इन्हें भेजी गयी है नोटिस : रेरा द्वारा राज्य के इस तरह के 24 प्रमोटर व डेवलपर की सूची जारी की गयी है जिन्होंने 28 जनवरी से पहली फरवरी तक बिना रजिस्ट्रेशन और बिना किसी जवाब के निर्माण कार्य कर रहे हैं. रेरा द्वारा जारी सूची के अनुसार फुलवारीशरीफ में संसार इंजीकॉन फर्म द्वारा वाणिज्यिक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है.
इसी तरह से उन्नति सिटी डेवलपर दानापुर में उन्नति कॉलोनी का विकास, वरण्या कंस्ट्रक्शन प्रा लि द्वारा पटना में सोना सनत भवन, माकन प्लानर एंड डेवलपर प्रा लि द्वारा आलियाज एचबी टावर, अविनाश इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि द्वारा गोलारोड में दिव्यांजलि अपार्टमेंट, ह्वाइट टाइगर होम्स प्रा लि द्वारा बिहटा में गोकुल धाम फेज एक व दो और गोल्डेन सिटी, पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन प्रा लि द्वारा दानापुर में मुंबई रेसीडेंसी, रौनक होम्स प्रा लि द्वारा पटना के कृष्णा नगर में लता वसंत कुंज, रौनक इनक्लेव, राम लखन सुमित्रा अपार्टमेंट, अखिलेश इनक्लेव, गार्डेनिया न्यू टेक डेवलपर्स लि का कंकड़बाग में ग्रेविटी मॉल, लावण्या इस्टेट प्रा लि द्वारा मनेर, फतुहा में निर्मित हो रहे लावण्या सुंदर सिटी व स्मार्ट सिटी, एडोर्न कंस्ट्रक्शन एंड इनफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि द्वारा दानापुर में ऐट भुसौला, रेडब्रिक इनफ्राबिल्ड प्रा लि द्वारा सोनपुर में ग्रीन पार्क व बिहटा में रेडब्रिक पृथ्वी ग्रीन और एम्स पटना में रेड ब्रिक चेसी गार्डेन, नैगारी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्रा लि का रूपसपुर में नैगारी यमुना ग्रीन और पुष्पांजलि मॉल, रुकमिनी इनफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्रा लि का रामपुर पटना में रूकमिनी सिटी का निर्माण हो रहा.
ड्रीम हेवेन होम्स प्रा लि का आरा में अपना बसेरा, लखन होम्स प्रा लि का बेली रोड में लखन कंप्लेक्स, लखन मॉल, लखन हेरीटेज, लखन चंद्रा, लखन राज, लखन रेसिडेंसी, लखन योगेंद्र मैसन व लखन उषा मैसन, यमुना आवास डेवलपर इंडिया द्वारा पटना में मा अन्नपूर्णा फेज एक व दो , आरके सिटी व ग्रीन गैलेक्सी, निशा रियलटोर्स प्रा लि का पटना में घर अपना, भव्या कंस्ट्रक्शन प्रा लि का पूर्वी बोरिंग रोड में भव्या एवोड, आशियाना इनक्लेव, भव्या हाइट्स, भव्या रेसिडेंसी, विष्णु विहार डेवलपर्स प्रा लि का बोधगया में विष्णु विहार सिटी, सारण ग्रीन सिटी द्वारा कमालपुर सारण में सारण ग्रीन सिटी और विंग्स एडुकेयर प्रा लि का मुजफ्फरपुर में कृष्णा टॉवर, सत्या टावर व नंदन हेरिटेज को नोटिस दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement