Advertisement
पटना : 20 तक बिजली दर पर आयेगा फैसला
पटना : बिहार में बिजली की नयी दर को लेकर 20 फरवरी तक फैसला आने की संभावना है. यह एक अप्रैल, 2019 से वर्ष 2019-20 के लिए प्रभावी होगा. बिजली कंपनियों ने पांच से दस फीसदी बिजली दर बढ़ाने को बिहार विद्युत विनियामक आयोग को 30 नवंबर, 2018 को प्रस्ताव दिया था. इसे लेकर आयोग […]
पटना : बिहार में बिजली की नयी दर को लेकर 20 फरवरी तक फैसला आने की संभावना है. यह एक अप्रैल, 2019 से वर्ष 2019-20 के लिए प्रभावी होगा. बिजली कंपनियों ने पांच से दस फीसदी बिजली दर बढ़ाने को बिहार विद्युत विनियामक आयोग को 30 नवंबर, 2018 को प्रस्ताव दिया था.
इसे लेकर आयोग ने प्रदेश के पांच प्रमंडलों में 24 जनवरी से पांच फरवरी तक अलग-अलग छह बैठकों में जन सुनवाई की. इसके बाद बिजली दर को लेकर फैसला सुनाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि यदि बिजली दर में बढ़ोतरी का निर्णय हुआ तो राज्य सरकार अपनी तरफ से अनुदान की घोषणा कर उपभोक्ताओं को राहत दे सकती है. अनुदान के बाद ही उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर तय हो सकेगी. वहीं, बिजली कंपनियों को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement