28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति: एडमिट कार्ड भूल गये तो भी देंगे परीक्षा, आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट परीक्षा

पटना : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यदि किसी छात्र का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में अटेंडेंस रजिस्टर में स्कैन्ड फोटो से उनकी पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी. […]

पटना : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यदि किसी छात्र का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में अटेंडेंस रजिस्टर में स्कैन्ड फोटो से उनकी पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी.

ऐसे मामले में सत्यापन के बाद ही परीक्षाफल जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के भीतर केंद्राधीक्षक के सहयोग के लिए जो भी शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, वे भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे और अपने निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा-कक्ष में या कहीं और भ्रमण नहीं करेंगे.

डेढ़ घंटा बाद ले ली जायेगी ओएमआर शीट : अध्यक्ष ने बताया कि ओएमआर आंसर शीट व उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थी को एक साथ उपलब्ध करायी जायेगी. व्यवहृत ओएमआर आंसर शीट डेढ़ घंटे बाद ले ली जायेगी. प्रथम पाली के ओएमआर शीट सुबह 11 बजे जबकि दूसरी पाली के आंसर शीट दोपहर 03:15 बजे कलेक्ट कर लिये जायेंगे.

प्रशासनिक तैयारी पूरी, 79 से अधिक मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारियों की तैनाती

पटना : बुधवार से होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न निर्देश दिये गये.

जानकारी के अनुसार पटना सदर अनुमंडल में 40, पटना सिटी अनुमंडल में 12, दानापुर अनुमंडल में 12, बाढ़ में सात, मसौढ़ी में पांच, पालीगंज में छह सहित जिले में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा आयोजन के लिए कई श्रेणियों में अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसमें विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 40 दंडाधिकारियों को लगाया गया है. इसके अलावा गश्ती के लिए 12, जोनल दंडाधिकारी सह उड़न दस्ता के लिए छह, सुपर जोनल दंडाधिकारी पांच व जिला नियंत्रण कक्ष में विभिन्न कार्यों के लिए 16 दंडाधिकारियों को सुरक्षित किया गया है.

वहीं प्रत्येक 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गयी है. परीक्षा के दौरान प्रत्येक बेंच पर दो छात्र व 25 छात्रों पर एक शिक्षक की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा परीक्षा शुरू होने के साथ ही सभी अनुमंडलों में स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गयी है.

पटना : कल से होगी बारकोडिंग

पटना : इंटर की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग सात फरवरी से प्रारंभ हो जायेगी. परीक्षा समाप्ति के दूसरे ही दिन इस्तेमाल हो चुकी उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग पूरी होगी.

इसको लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न जिलों के अपर समाहर्ता स्तर के मुख्य सिक्रेसी पदाधिकारियों एवं उप समाहर्ता स्तर के उप मुख्य सिक्रेसी पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तर पुस्तिकाओं की ही बारकोडिंग होनी है. अत: कॉपी व ओएमआर शीट का अलग भंडारण सही होगा. ओएमआर आधारित उत्तर पत्रक को बारकोडिंग केंद्र पर नहीं भेजा जायेगा.

बारकोडिंग केंद्रों पर इंटरनेट के साथ कंप्यूटर : सभी बारकोडिंग केंद्रों पर इंटरनेट के साथ दो-दो कंप्यूटर की व्यवस्था संबंधित जिले केे चीफ सिक्रेसी पदाधिकारी द्वारा की गयी है. सभी केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रतिदिन 500 रुपये का मानदेय दिया जायेगा.

अध्यक्ष ने कहा कि 10 फरवरी को रविवार एवं सरस्वती पूजा होने के कारण बारकोडिंग का कार्य मात्र उस दिन स्थगित रहेगा. नौ फरवरी को परीक्षा में व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग 11 फरवरी को की जायेगी.

व्हाट्सएप ग्रुप से साझा करें समस्याएं : अध्यक्ष ने बताया कि बारकोडिंग कार्य की मॉनीटरिंग के लिए समिति द्वारा ‘बारकोड मॉनीटरिंग 2019’ नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. बारकोडिंग से जुड़े सभी लोग इसमें समस्याओं को साझा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें