15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन आकांक्षा रैली आज, पटना की सड़कों पर दिखी कांग्रेस, देर रात तक गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला रहा जारी

एसपीजी ने संभाला मंच पटना : कांग्रेस की रविवार को होनेवाली जन आकांक्षा रैली के लिए गांधी मैदान को पूरी तरह से सजाया गया है. रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता एक महीने से जी तोड़ मेहनत में जुटे थे. इस रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करनेवाले हैं. […]

एसपीजी ने संभाला मंच
पटना : कांग्रेस की रविवार को होनेवाली जन आकांक्षा रैली के लिए गांधी मैदान को पूरी तरह से सजाया गया है. रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता एक महीने से जी तोड़ मेहनत में जुटे थे. इस रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करनेवाले हैं. राहुल के पटना आगमन को लेकर पार्टी नेताओं में उत्साह है. पटना में आनेवाले लोगों के ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
शनिवार की देर शाम से ही दूरदराज से आने वाले लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि रैली के लिए राजधानी में सदाकत आश्रम, सभी विधायकों के अवास, दारोगा राय पथ के विधायक फ्लैट, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड सहित अन्य स्थानों पर लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है.
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के सरकारी आवास 27 हार्डिंग रोड और रामदेव राय के आवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच गये हैं. सदानंद सिंह के आवास से सुबह नौ बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की साइकिल मार्च आयोजित की गयी है जो हवाई अड्डा से लेकर गांधी मैदान तक जायेगा.
रैली की सफलता के लिए पार्टी के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. पार्टी की ओर से गांधी मैदान के मंच की देखभाल नेताओं के परामर्श से एसपीजी ने संभाल लिया गया है. बस कांग्रेस नेताओं का इंतजार है तो उनके प्रिय नेता राहुल गांधी के आने और उनके संबोधन का.
अद्वितीय होगी राहुल गांधी की रैली : सदानंद सिंह
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली अद्वितीय होगी. मोदी सरकार की विफलता से निराश जनता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं. उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह रैली पूर्णतः सफल होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel