Advertisement
पटना : कूरियर कर्मी की मौत, जाम, हंगामा
मुआवजा व कार्रवाई की मांग, सचिवालय डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दे जाम खत्म करवाया पटना : सचिवालय थाने के इकाे पार्क के पास 28 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए कूरियर कर्मी चंदन कुमार (35 वर्ष) की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर शव के साथ प्रदर्शन किया. लोगों ने इको […]
मुआवजा व कार्रवाई की मांग, सचिवालय डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दे जाम खत्म करवाया
पटना : सचिवालय थाने के इकाे पार्क के पास 28 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए कूरियर कर्मी चंदन कुमार (35 वर्ष) की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर शव के साथ प्रदर्शन किया. लोगों ने इको पार्क गोलंबर केसमीप सड़क जाम कर दिया और उक्त वाहन को पकड़ने और उसके चालक पर कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजा की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम की जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खत्म करवाया और यातायात को सामान्य बनाया. लोगों ने करीब आधे घंटे तक गोलंबर पर सड़क जाम रखा था और इस दौरान राहगीरों को आने-जाने नहीं दे रहे थे. मौके पर मौजूद सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि उनकी मांगों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को देख कर गाड़ी की जानकारी ली जा रही है.
चंदन कुमार का घर चितकोहरा में क्वार्टर संख्या 42 ए में है. वह 28 जनवरी को एक्जीविशन रोड स्थित कूरियर कंपनी कार्यालय से घर लौट रहा था. इसी बीच इको पार्क गोलंबर के पास तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी 30 जनवरी को पीएमसीएच में मौत हो गयी. भाई जितेंद्र कुमार ने गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement