Advertisement
मनेर : एटीएम से 100 के बदले 500 के निकले नोट, सात लाख रुपये की हुई निकासी
पूरी रात एटीएम की निगरानी में रही पुलिस मनेर : शनिवार को मनेरवासियों को एक्सिस बैंक की एटीएम ने तोहफा दिया. एटीएम से पैसे निकासी करने वालों की बल्ले-बल्ले रही. 100 की निकासी पर 500 के नोट निकलने लगे. यह बात मनेर और आसपास के इलाकों में आग की तरह फैली गयी. मनेर सहित आसपास […]
पूरी रात एटीएम की निगरानी में रही पुलिस
मनेर : शनिवार को मनेरवासियों को एक्सिस बैंक की एटीएम ने तोहफा दिया. एटीएम से पैसे निकासी करने वालों की बल्ले-बल्ले रही. 100 की निकासी पर 500 के नोट निकलने लगे. यह बात मनेर और आसपास के इलाकों में आग की तरह फैली गयी. मनेर सहित आसपास के लोग पड़ाव पर स्थित मनेर एक्सिस बैंक की एटीएम में पहुंचने लगे. दिन भर में देखते-ही-देखते लगभग सात लाख रुपये की निकासी एटीएम से हो गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए एटीएम से पैसा निकासी कर रहे सभी लोगो को बाहर कर दिया. साथ ही कतार में खड़े लोगों को दूसरी एटीएम से पैसा निकासी करने की बात कह कर हटाया.
वहीं रात भर मनेर पुलिस की टीम एटीएम की निगरानी करती रही. पुलिस ने एटीएम के गेट को बंद करा दिया. दूसरे दिन रविवार को भी मनेर एक्सिस बैंक की एटीएम को बंद रखा गया. इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया एटीएम संचालक के अनुसार लगभग सात लाख की निकासी हुई है. जिन लोगों को अधिक पैसे का भुगतान हुआ है सभी का रिकॉर्ड बैंक के पास आ गया है. उनलोगों से पैसे की वसूली की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement