21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्पूरी के सपनों को पूरा करने में लगे हैं नमो : सुशील मोदी

पटना : बिहार विधान परिषद के उपभवन स्थित सभागार में ‘कबीर के लोग‘ की ओर से ‘कर्पूरी जयंती, मतदाता दिवस व वित्तीय समावेशन’ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने में लगे हैं. कांग्रेस द्वारा लटका […]

पटना : बिहार विधान परिषद के उपभवन स्थित सभागार में ‘कबीर के लोग‘ की ओर से ‘कर्पूरी जयंती, मतदाता दिवस व वित्तीय समावेशन’ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने में लगे हैं. कांग्रेस द्वारा लटका कर रखे गये मुंगेरीलाल और मंडल कमीशन की रिपोर्ट कर्पूरी ठाकुर और वी पी सिंह ने लागू किया. जिस ऊंची जाति के गरीबों और सभी वर्ग की महिलाओं को कर्पूरी जी ने 3 प्रतिशत आरक्षण दिया था जिसे बाद में राजद की सरकार ने समाप्त कर दिया था, मगर नमो ने संविधान में संशोधन कर सवर्ण गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है. कर्पूरी फॉर्मूला के तर्ज पर ही आज केंद्र सरकार अति पिछड़ों की सूची के वर्गीकरण के लिए आयोग का गठन किया है.

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत पूरे देश में जहां पिछले 5 साल में 33.89 करोड़ खाते खोले गये जिनमें 88 करोड़ जमा हुए हैं वहीं बिहार में खोले गये 3.60 करोड़ खाते में 10516 करोड़ जमा है. खाता खोले जाने से आम लोगों का सशक्तीकरण और दलाल व बिचौलियों का खात्मा हुआ है. करीब 7 करोड़ फर्जी व डुप्लीकेट लाभार्थियों की छंटनी हुई जो इटली व इंग्लैंड की आबाद के बराबर है.

सुशील मोदी ने कहा कि कभी राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से चलने वाला एक रुपये में से मात्र 15 पैसे लाभार्थियों तक पहुंचता है. नमो की सरकार ने पूरे देश में 5 लाख 80 हजार करोड़ डीबीटी के जरिये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किया है. अगर राजीव गांधी का दौर रहता इनमें से 4 लाख 50 हजार करोड़ की लूट हो जाती. जन-धन खाते को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ कर भारत ने वह काम कर दिखाया है जो अमेरिका जैसा देश भी नहीं कर पाया है.

वित्तीय समावेशन का ही नतीजा है कि बिहार के 50 लाख लोगों को मात्र 12 रुपये में प्र.मं. सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिला है जिनमें से 1276 लोगों ने 2-2 लाख रुपये का लाभ लिया है. इसके अलावा लोगों को प्र. मं. जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजन का सुरक्षा कवच भी मिला है. भारतीय मतदाता को जागरूक बताते हुए कहा कि यहां मतदान का प्रतिशत अमेरिका से ज्यादा है. मतदान के अधिकार के लिए दुनिया के अन्य देशों के साथ भारत में काफी संघर्ष करना पड़ा है. बिहार में महिलाओं को काफी देर से मतदान का अधिकार मिला. सउदी अरबिया में तो 2011 में महिलाओं को मताधिकार और 2018 में ड्राइविंग लाइसेंस का अधिकार मिला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel