31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : बच्चों ने निकाली रैली, नेताओं ने की सफाई

मनेर : प्रभात खबर के द्वारा गत पंद्रह दिनों से सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के दरगाह परिसर स्थित मखदुम तालाब की साफ-सफाई को लेकर चलायी जा रही मुहिम के समर्थन में गुरुवार को सरस्वती ज्ञान निकेतन के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने जहां सराय गांव में जागरूकता रैली […]

मनेर : प्रभात खबर के द्वारा गत पंद्रह दिनों से सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के दरगाह परिसर स्थित मखदुम तालाब की साफ-सफाई को लेकर चलायी जा रही मुहिम के समर्थन में गुरुवार को सरस्वती ज्ञान निकेतन के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने जहां सराय गांव में जागरूकता रैली निकाली वहीं, लोजपा नेताओं ने सफाई अभियान चलाया.
गुरुवार को सरस्वती ज्ञान निकेतन के छात्रों ने स्कूल परिसर से जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मखदुम तालाब की सफाई व जीणोद्धार के लिए जागरूक किया, जबकि पटना लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव के नेतृत्व में मखदुम तालाब घाट की लोजपा नेताओं ने झाड़ू एवं कुदाल लेकर साफ- सफाई की. लोजपा नेताओं को सफाई करता देखकर कुछ समाजसेवियों ने भी हाथ बढ़ाकर मदद की. भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग से लोजपा नेताओं ने तालाब की साफ- सफाई व जीर्णोद्धार की मांग की.
मौके पर लोजपा जिला प्रवक्ता मंजू गुप्ता, मनेर प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, महिला सेल प्रखंड अध्यक्ष रेणु देवी, संजय यादव,राजीव कुमार,ममता कुशवाहा, पूनम देवी, नीलू देवी व सरस्वती ज्ञान निकेतन के डायरेक्टर कामदेव कुमार चुन्नू, प्राचार्य मधु सिन्हा, शिक्षक मोहन कुमार, नेहा कुमारी, वंदना कुमारी आदि मौजूद थे.
ऐतिहासिक मखदुम तालाब विरासत में मनेर व बिहारवासियों को मिला है. इसे हर तरह से सुरक्षित रखना प्रथम कर्तव्य मनेर और आसपास के इलाकों के लोगों का है. पुरातत्व विभाग भी इसे आगे आकर बचाए.
चंदन यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष
भारतीय पुरातत्व विभाग प्राचीन व ऐतिहासिक धरोहर मखदुम तालाब को नजरअंदाज कर रहा है, जिसे मनेर, दानापुर व बिहटा सहित बिहारवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. विभाग अविलंब तालाब की सफाई व जीर्णोद्धार कराए.
मंजू गुप्ता, लोजपा जिला प्रवक्ता
ऐतिहासिक मखदुम तालाब को बचाने के लिए मनेर के हर वर्ग के लोग आगे आएं. पुरातत्व विभाग हमारे धरोहर को उसकी हालत पर छोड़ दिया है. इस कारण मखदुम तालाब की स्थिति बदहाल व जर्जर हो गयी है. विभाग जल्द ही जीर्णोद्धार के कार्य की शुरुआत करे.
कामदेव कुमार चुन्नू, शिक्षाविद
मखदुम तालाब व दरगाह हमारी गौरव व पहचान हैं. ये पुरातत्व विभाग अनदेखी हाेने के कारण जर्जर हो रहे हैं. हमलोग तालाब की साफ- सफाई कर सरकार और विभाग से इसके जीर्णोद्धार की मांग करते हैं.
ज्योति कुमारी, छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें