Advertisement
पटना : अधिकारी ऑडिट के लिए बुलाये गये, बीसैक्स ने बैरंग लौटाया
पटना : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीसैक्स) ने राज्य के 28 एनजीओ का मूल्यांकन कराने के लिए राजस्थान, तेलंगाना व गुजरात सहित दूसरे राज्यों से 19 पदाधिकारियों को आमंत्रित किया. अधिकारियों को पटना पहुंचने के बाद बिना मूल्यांकन कराए वापस लौटा दिया गया. समिति के अधिकारियों ने उनको कहा कि इस कार्य के लिए […]
पटना : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीसैक्स) ने राज्य के 28 एनजीओ का मूल्यांकन कराने के लिए राजस्थान, तेलंगाना व गुजरात सहित दूसरे राज्यों से 19 पदाधिकारियों को आमंत्रित किया. अधिकारियों को पटना पहुंचने के बाद बिना मूल्यांकन कराए वापस लौटा दिया गया.
समिति के अधिकारियों ने उनको कहा कि इस कार्य के लिए वित्तीय अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में मूल्यांकन कराना संभव नहीं है. सबसे बड़ी बात है कि बिना उनको किराया दिये वापस लौटा दिया गया. इधर,समिति की प्रोजेक्ट डायरेक्टर करुणा कुमारी ने बताया कि बिना उनकी जानकारी के अफसरों ने अपनी व्यक्तिगत इच्छा से वापस लौटा दिया है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद राज्य में काम कर रही कुल 28 एनजीओ के कार्यों के मूल्यांकन के लिए आने वाले राजस्थान के सत्यदेव वारिश और तेलंगाना के जगदीश ने बताया कि बीसैक्स ने सरकारी पत्र के माध्यम से यहां उनको आमंत्रित किया था. कुछ अधिकारी 21 को तो कुछ 22 को पहुंचे. 22 जनवरी को सबका ओरिएंटेशन किया जाना था और 23 जनवरी से जिलों में जाकर एनजीओ का मूल्यांकन करना था.
सबसे बड़ी बात है कि बीसैक्स के पदाधिकारीयों ने जिलों का नाम भी नहीं बताया कि कहां किसे मूल्यांकन करना है. उनका आरोप था कि बीसैक्स के पदाधिकारी एनके गुप्ता से उनकी बात हुई तो उन्होंने वित्तीय अनुमति की बात कर वापस लौट जाने का परामर्श दिया. हवाई टिकट से आनेवाले पदाधिकारियों के फेयर का भुगतान भी नहीं किया गया.
दूसरी ओर डा एनके गुप्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह इस मामले में कुछ भी नहीं बता सकते. यह मामला समिति के दूसरे अधिकारी देखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement