Advertisement
बिहटा : एक ही रात में दो घरों से लाखों की संपत्ति चोरी
शिव शक्ति नगर में मेन गेट का ताला तोड़ कर दिया अंजाम बिहटा : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस के होश उड़ा दिये हैं. चोरों ने एक ही रात अमहारा व बिहटा मीरा झा रोड स्थित शिव शक्ति नगर में चोरी की दो […]
शिव शक्ति नगर में मेन गेट का ताला तोड़ कर दिया अंजाम
बिहटा : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस के होश उड़ा दिये हैं. चोरों ने एक ही रात अमहारा व बिहटा मीरा झा रोड स्थित शिव शक्ति नगर में चोरी की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का माल ले भागे. अमहरा में बांस की बनी सीढ़ी और दीवार के सहारे घरों में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जबकि बिहटा मीरा झा रोड स्थित शिव शक्ति नगर स्थित मकान में चोरों ने मेन दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की है. पुलिस ने अमहरा गांव के बधार से चोरों द्वारा फेंका गया ब्रीफ केश, बैग व आभूषण के खाली डब्बा बरामद किया है. अमहारा निवासी सरोज सिंह एवं बिहटा शिव शक्ति नगर निवासी विजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बिहटा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित सरोज सिंह का कहना था कि बेटा और पतोहू इलाहाबाद गये हैं.
उनका कमरा बंद था. चोर उनके कमरे का ताला काटकर ट्रंक और ब्रीफ केश में रखे हजारों रुपये की संपत्ति को चुराकर ले गये. घटना की सूचना सुबह उठने पर तब लगी जब घर के आंगन में लगी बांस की सीढ़ी को देखा. बिहटा मीरा झा रोड स्थित शिव शक्ति नगर निवासी गृहस्वामी वीजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को पूरा परिवार शिव शक्ति नगर स्थित घर में ताला बंद कर अपने गांव आरा स्थित दलेल गंज एक समारोह में गये हुए थे.
जब पूरा परिवार बुधवार को दोपहर दो बजे लौट के आया तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ है व दोनों बेटे के रूम का भी ताला टूटा हुआ था. उनकी पतोहू के गोदरेज, ट्रंक का ताला तोड़ कर करीब चार लाख रुपये के सोने का आभूषण सहित 55 हजार रुपया चोरी कर ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement