Advertisement
पटना : कॉल सेंटर से मंत्री ने की किसानों से बात
पटना : मंगलवार को किसान कॉल सेंटर के फोन की घंटी बजती है. जैसे ही फोन उठता है, उधर से आवाज आती है हैलो कृषि विभाग से बोल रहे हैं. इधर से हां कहने पर उधर से कहा जाता है मैं रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के मनोहरपुर से अखिलेश कुमार तिवारी बोल रहा हूं. […]
पटना : मंगलवार को किसान कॉल सेंटर के फोन की घंटी बजती है. जैसे ही फोन उठता है, उधर से आवाज आती है हैलो कृषि विभाग से बोल रहे हैं. इधर से हां कहने पर उधर से कहा जाता है मैं रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के मनोहरपुर से अखिलेश कुमार तिवारी बोल रहा हूं. इधर से कहा जाता है जी बोलिए मैं कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार बोल रहा हूं. किसान ने उनसे योजना के बारे में पूछा और उन्होंने बताया. कृषि मंत्री मीठापुर में टाल विकास योजना के अंतर्गत पटना जिले में कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला चलाने के लिए मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे.
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला के माध्यम से समेकित कीट प्रबंधन कार्यक्रम अपनाकर कीट–व्याधि का नियंत्रण किया जा सकता है. टाल विकास योजना राज्य के छह जिलों पटना, नालन्दा, भागलपुर, मंगेर, लखीसराय एवं शेखपुरा में संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम खर्च में अधिकतम फसल उत्पादन कर किसानों के शुद्ध लाभ में वृद्धि करना, विष रहित खाद्यान्न का उत्पादन कर पर्यावरण प्रदूषण को कम करना है.
कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला 14 सप्ताह की होगी. प्रत्येक कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला में समेकित कीट प्रबंधन प्रत्यक्षण–सह–प्रशिक्षण के लिए 30 कृषकों को 5 प्रगतिशील कृषक द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक बैंकटेश नारायण सिंह, उमेश कुमार चौधरी, उमेश प्रसाद मंडल, दिनेश प्रसाद सहित संजय कुमार सिंह, राकेश रोशन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement